नई दिल्ली: कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन के कारण लाखों मजदूर दिल्ली में फंसे थे, इनमें से अधिकतर अपने घरों को लौट चुके हैं. वहीं कुछ लोग अब भी फंसे हुए हैं. इन लोगों को इनके घर भेजने के लिए अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने हवाई यात्रा का प्रबंध किया है. उन्होंने एक साल के संसदीय कोटे वाले सभी 34 हवाई टिकटों को इन मजदूरों के नाम कर दिया है.
पटना तक की हवाई यात्रा
संजय सिंह आज अपने नॉर्थ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास से इन मजदूरों को लेकर हवाई अड्डे के लिए रवाना हुए. इस दौरान ईटीवी भारत से खास बातचीत में संजय सिंह ने कहा कि अब तक 42 बसों के जरिए हजारों प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज चुके हैं. हमारे पास विकल्प था कि कुछ मजदूरों को हम हवाई यात्रा के जरिए उनके घर भेज सकें. इसे लेकर सहयोगी अजित त्यागी ने सुझाव दिया और अब इन मजदूरों को पटना तक लेकर जा रहे हैं.
आज गए 28 मजदूर
संजय सिंह ने बताया कि चूंकि ये मजदूर मेरे संसदीय कोटे के तहत यात्रा करेंगे, इसलिए मुझे भी इसमें मौजूद रहना होगा. उन्होंने बताया कि 33 में से 28 टिकटों की व्यवस्था आज हो पाई है, बाकी पांच मजदूरों को कल लेकर जाएंगे. क्या बाकी सांसदों को भी इस पहल का अनुसरण करना चाहिए, इस सवाल पर संजय सिंह का कहना था कि ये आप उनसे पूछिए, हम जो कर सकते हैं, कर रहे हैं.