नई दिल्लीः कोरोना वायरस के मद्देनजर दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस एन श्रीवास्तव ने सभी पुलिस स्टेशनों के एंट्री गेट पर सैनिटाइजर रखने का आदेश दिया है. ताकि पुलिसकर्मियो को संक्रमण से बचाया जा सके.
सैनिटाइजर लगा कर ही दाखिल हो रहे लोग
पूर्वी दिल्ली के सभी थाने में पुलिस कमिश्नर के आदेश का पालन किया जा रहा है. सैनिटाइजर थाने के गेट पर रखा गया है. साथ ही लोगों को एंट्री से पहले हाथों में सैनिटाइजर लगाने का निर्देश भी दिया जा रहा है.
पूर्वी दिल्ली के प्रीत विहार पुलिस स्टेशन पर भी सैनिटाइजर की व्यवस्था की गई है. पुलिस स्टेशन में आने वाले सभी लोग हाथ में सैनिटाइजर लगाने के बाद ही थाने के अंदर दाखिल हो रहे हैं.
इन जगहों पर भी रखा जाए सैनिटाइजर
आपको बता दें कि कोरोना वायरस के मद्देनजर स्कूल, कॉलेज को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. इसके अलावा सभी होटल ,बैंक्वेट हॉल और मॉल जैसी जगहों पर भी एंट्री गेट पर सैनिटाइजर रखने का आदेश दिया गया है.