नई दिल्ली/ लखनऊः भारतीय महिला कुश्ती टीम के ओलंपिक भार वर्ग के ट्रायल के बाद शनिवार को नान ओलंपिक भार वर्ग में चयन के लिए ट्रायल हुए. यह ट्रायल भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय केंद्र लखनऊ के कुश्ती हाल में आयोजित हुए. शनिवार को चार भार वर्गों के लिए हुए ट्रायल में रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक और एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता दिव्या काकरान ने भी जीत से भारतीय टीम में जगह बना ली.
भारतीय महिला कुश्ती टीम के लिए पूरे हुए ट्रायल
ये खिलाड़ी अल्माटी (कजाकिस्तान) में 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे. शनिवार को हुए ट्रायल में 55 किग्रा भार वर्ग में पिंकी ने मीनाक्षी को 3-1 से, सरिता मोर ने अंजली को 10-0 से, साक्षी मलिक ने रौनक को 10-0 से और दिव्या काकरान ने पिंकी को 11-1 से मात देकर भारतीय टीम में जगह बनाई.
ओलंपिक भार वर्ग के ट्रायल में हार गईं ये खिलाड़ी
बताते चलें कि अल्माटी (कजाकिस्तान) में 9 से 11 अप्रैल तक एशियन ओलंपिक क्वालीफायर और 13 से 18 अप्रैल तक होने वाली सीनियर एशियन कुश्ती चैंपियनशिप के लिए ओलंपिक भार वर्गो के ट्रायल में हार से साक्षी मलिक की दूसरे ओलंपिक में हिस्सा लेने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. उस समय 61 किग्रा भार वर्ग में सोनम ने साक्षी मलिक को 8-7 अंक से और मात दी थी. 68 किग्रा भार वर्ग के ट्रायल में एशियन चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता दिव्या काकरान को पहले दौर में रितु मलिक ने मात दी थी.
नान ओलंपिक भार वर्ग- 55 किग्रा, 59 किग्रा, 65 किग्रा और 73 किग्रा भार वर्ग के लिए ट्रायल हुए.
नान ओलंपिक भार वर्गो में चयनित खिलाड़ीः- 55 किग्रा में पिंकी, 59 किग्रा में सरिता मोर, 65 किग्रा में साक्षी मलिक, 73 किग्रा में दिव्या काकरान.
इसे भी पढ़ें- सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के लिए भारतीय महिला कुश्ती टीम चयनित