ETV Bharat / city

फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले 2020 में भाग लेगी साहित्य अकादमी, डिजिटली हो रहा आयोजन - delhi news

साहित्य अकादमी जर्मनी में आयोजित फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले−2020 में भाग ले रही है. ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक मेले में से एक है.

Sahitya Academy to participate in Frankfurt Digital Book Fair in 2020
साहित्य अकादमी
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 2:15 PM IST

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी जर्मनी में आयोजित फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले−2020 में भाग ले रही है. ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक मेले में से एक है. ये मेला 14 से 20 अक्टूबर तक जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में आयोजित किया जा रहा है.

Sahitya Academy to participate in Frankfurt Digital Book Fair in 2020
साहित्य अकादमी


डिजिटली हो रहा मेले का आयोजन


इस बारे में और जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि अकादमी विगत कुछ वर्षों से इस मेले में भाग लेती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह मेला इस बार डिजीटल आयोजित किया जा रहा है. जिसके चलते अकादमी भी इस तरह के आभासी मेले में पहली बार भाग ले रही है. क्योंकि अकादमी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के साहित्य को पूरे विश्व तक पहुंचाना है.


मेले में भारतीय संस्कृति और कला की पुस्तक भी शामिल


उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में इन पुस्तकों में संस्कृत का प्राचीन साहित्य जैसे भरत का नाट्यशास्त्र, विभिन्न राज्यों की लोक कथाएं और सर्जनात्मक साहित्य में एस.एल. भैरप्पा का उपन्यास पर्व और समकालीन कहानियों के संग्रह भी सम्मिलित हैं.

नई दिल्ली: साहित्य अकादमी जर्मनी में आयोजित फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले−2020 में भाग ले रही है. ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक मेले में से एक है. ये मेला 14 से 20 अक्टूबर तक जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में आयोजित किया जा रहा है.

Sahitya Academy to participate in Frankfurt Digital Book Fair in 2020
साहित्य अकादमी


डिजिटली हो रहा मेले का आयोजन


इस बारे में और जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि अकादमी विगत कुछ वर्षों से इस मेले में भाग लेती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह मेला इस बार डिजीटल आयोजित किया जा रहा है. जिसके चलते अकादमी भी इस तरह के आभासी मेले में पहली बार भाग ले रही है. क्योंकि अकादमी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के साहित्य को पूरे विश्व तक पहुंचाना है.


मेले में भारतीय संस्कृति और कला की पुस्तक भी शामिल


उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में इन पुस्तकों में संस्कृत का प्राचीन साहित्य जैसे भरत का नाट्यशास्त्र, विभिन्न राज्यों की लोक कथाएं और सर्जनात्मक साहित्य में एस.एल. भैरप्पा का उपन्यास पर्व और समकालीन कहानियों के संग्रह भी सम्मिलित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.