नई दिल्ली: साहित्य अकादमी जर्मनी में आयोजित फ्रैंकफर्ट डिजिटल पुस्तक मेले−2020 में भाग ले रही है. ये दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित पुस्तक मेले में से एक है. ये मेला 14 से 20 अक्टूबर तक जर्मनी के शहर फ्रैंकफर्ट में आयोजित किया जा रहा है.
डिजिटली हो रहा मेले का आयोजन
इस बारे में और जानकारी देते हुए अकादमी के सचिव के श्रीनिवासराव ने बताया कि अकादमी विगत कुछ वर्षों से इस मेले में भाग लेती रही है, लेकिन कोरोना महामारी के चलते यह मेला इस बार डिजीटल आयोजित किया जा रहा है. जिसके चलते अकादमी भी इस तरह के आभासी मेले में पहली बार भाग ले रही है. क्योंकि अकादमी का उद्देश्य भारतीय भाषाओं के साहित्य को पूरे विश्व तक पहुंचाना है.
मेले में भारतीय संस्कृति और कला की पुस्तक भी शामिल
उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में इन पुस्तकों में संस्कृत का प्राचीन साहित्य जैसे भरत का नाट्यशास्त्र, विभिन्न राज्यों की लोक कथाएं और सर्जनात्मक साहित्य में एस.एल. भैरप्पा का उपन्यास पर्व और समकालीन कहानियों के संग्रह भी सम्मिलित हैं.