नई दिल्ली: अनलॉक-2 में गृह मंत्रालय के आदेश के अनुसार देश के साथ ही राजधानी में भी स्मारक स्थलों को खोल दिया गया है. इसी के तहत दक्षिणी पश्चिमी दिल्ली में स्थित सफदरजंग टॉम्ब को भी खोल दिया गया है. जहां पर पहले दिन से ही पर्यटक आने शुरू हो गए हैं.
ईटीवी भारत संवाददाता ने सफदरजंग टॉम्ब के अंदर जाकर कुछ लोगों से बातचीत की तो उन लोगों का कहना है कि यहां घूमने में काफी मजा आता था. लेकिन लॉकडाउन के बाद टॉम्ब खुला है, तो यहां पर कोई भी दिखाई नहीं दे रहा है और ना तो यहां पर धूल मिट्टी है. साथ ही साफ सफाई के अच्छे इंतजाम किए गए हैं और हर पर्यटक का टेंपरेचर चेक किया जा रहा है और सैनिटाइजेशन के बाद ही उन्हें अंदर इंट्री मिल रही है. वहीं पेमेंट की बात करे तो क्यूआर कोड से स्कैन करके ऑनलाइन पेमेंट इंतेजाम किया गया है.
सफदरजंग टॉम्ब प्रशासन ने बताया कि पूरे टॉम्ब को अंदर-बाहर से सेनेटाइज कर दिया गया है. जिससे कोरोना वायरस के खतरे को कम किया जा सकें और यहां पूरी सावधानी बरती जा रही हैं कि कोई भी किसी के टच में ना आए और समाज दूरी बनी रहें. जिससे करोना वायरस न फैल सकें.