नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के गीता कॉलोनी एसडीएम ऑफिस के पास सड़क किनारे कूड़े में आग लग गई है. आग लगने से जहरीला धुआं दिल्ली की प्रदूषित हवा को और जहरीला बनाता जा रहा है, लेकिन सरकारी तंत्र बेखबर है.
बता दें कि राजधानी दिल्ली में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है, खुले में कूड़े जलाने पर रोक लगा दी गई है. सरकार प्रदूषण कंट्रोल के उपायों का दावा कर रही है. इसके बावजूद सड़क किनारे घंटों कूड़ा जलता रहा, लेकिन किसी भी सरकारी एजेंसी कि इस पर नजर नहीं पड़ी. हैरान करने वाली बात यह है कि जिस जगह पर कूड़ा जल रहा था, उसके चंद कदमों की दूरी पर ही एसडीएम ऑफिस है. जहां जिला प्रशासन के तमाम अधिकारी बैठते हैं.