ETV Bharat / city

मरम्मत को तरस रही मुंडका विधानसभा की बदहाल सड़क!

मुंडका विधानसभा के अंतर्गत निलोठी नाले पर बनी सड़क का हाल बदहाल है. सड़क में कीचड़ भरा रहता है, जिससे गुजरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है.

road conditions is Bad in Mundka assembly
मुंडका विधानसभा की बदहाल सड़कें
author img

By

Published : Jan 11, 2020, 5:34 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 6:12 PM IST

नई दिल्ली: मुंडका विधानसभा के अंतर्गत निलोठी नाले पर बनी सड़क का हाल बदहाल है, यहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क में कीचड़ भरा रहता है, जिससे गुजरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस रोड से गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर है. सड़क की बदहाली के चलते कई बार दोपहिया वाहन सवार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन आजतक यह सड़क नहीं बन पाई.

मुंडका विधानसभा की बदहाल सड़कें

इसी सड़क पर है कई स्कूल
लोगों के मुताबिक इस सड़क पर कई स्कूल स्थित हैं, जिसमें रोजाना सैकड़ों बच्चे आते-जाते हैं. ऐसे में सभी स्कूली बच्चों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार कीचड़ में गिर कर बच्चों को चोटें भी आई हैं. वहीं रोजाना स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों को इस सड़क से गुजरना मानो नाको चने चबाने जैसी कहावत को चरिर्ताथ करना है.

नई दिल्ली: मुंडका विधानसभा के अंतर्गत निलोठी नाले पर बनी सड़क का हाल बदहाल है, यहां बड़े-बड़े गड्ढे हैं. सड़क में कीचड़ भरा रहता है, जिससे गुजरना लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. इस रोड से गाड़ी चलाना तो दूर, पैदल चलना भी दूभर है. सड़क की बदहाली के चलते कई बार दोपहिया वाहन सवार दुर्घटनाओं का शिकार भी हो चुके हैं, लेकिन आजतक यह सड़क नहीं बन पाई.

मुंडका विधानसभा की बदहाल सड़कें

इसी सड़क पर है कई स्कूल
लोगों के मुताबिक इस सड़क पर कई स्कूल स्थित हैं, जिसमें रोजाना सैकड़ों बच्चे आते-जाते हैं. ऐसे में सभी स्कूली बच्चों को इसी सड़क से होकर गुजरना पड़ता है. कई बार कीचड़ में गिर कर बच्चों को चोटें भी आई हैं. वहीं रोजाना स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावकों को इस सड़क से गुजरना मानो नाको चने चबाने जैसी कहावत को चरिर्ताथ करना है.

Intro:पश्चिमी दिल्ली:- दिल्ली के मुंडका विधानसभा इलाके में सड़के बदहाल स्थिति में है । जहां पूरे 5 साल बीतने के बाद भी सड़के नहीं बनाई गई है। ऐसे में विधानसभा चुनाव सिर पर है और नेता विकास कार्यों की बाते कर रहे है । जबकि इलाके की स्थिति कुछ और ही बया कर रही है । जहां जनता गंदगी और बदहाली से परेसान है ।


Body:बदहाल सड़कें , लोग परेशान

मुंडका विधान सभा की सड़कें बदहाल है । जहां लोगों का आना जाना दूभर है । मुंडका विधान सभा के अंतर्गत आने वाली निलोठी नाले पर बनी दिल्ली सरकार के फ्लर्ड विभाग की सड़क बदहाल है । जिसपर बड़े बड़े गड्ढे है और सड़क आधा फिट गहरी कीचड़ बन चुकी है । जिससे गुजरना लोगों के लिए परेशानी का सबब है । जहां इस रोड से गाड़ी तो चलना दूर पैदल भी चलना दूभर है । वही सड़क की बदहाली के चलते कई बार दोपहिया सवार लोग दुर्घटनाओ का शिकार भी हो चुके है । लेकिन इसके बावजूद आजतक सड़क नही बनी।

इसी सड़क पर है कई स्कूल

लोगों के मुताबिक किसी सड़क पर कई स्कूल स्थित है जिसमें रोजाना सैकड़ों बच्चे आते जाते हैं ऐसे मेन सभी स्कूली बच्चों को इस इश्क से होकर गुजरना पड़ता है जहा कई बार इस कीचड़ में गिर कर बच्चों को चोटें भी लगी है । वही रोजाना स्कूल के बच्चों और उनके अभिभावको को इस सड़क से गुजरना नाको चने चबाने जैसा बन चुका है ।पर इसके बावजूद भी आजतक कोई कार्यवाही नही हुई ।


Conclusion:अच्छे बीते पांच साल

वही बीते पांच सालों से मुड़का विधानसभा की सड़के जस की तस है । और जर्जर व बदहाली के कागार पर है । लेकिन इसके बावजूद भी आप पार्टी का जुमला "अच्छे बीते पाच साल, लगे रहो केजरीवाल" किसके पांच साल अच्छे बीतने की बात को दर्शा रहा है। यह जनता के समझ से भी बाहर है ।

वोकथरु, ओपी शुक्ला , विथ, वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी, स्थानीय निवासी
Last Updated : Jan 11, 2020, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.