नई दिल्ली: राजधानी में अक्षरधाम अपार्टमेंट के निवासी पेड़ों की छंटाई और कटाई ना होने की वजह से काफी नाराज हैं. वह लगातार एमसीडी से यह गुजारिश कर रहे हैं कि समय-समय पर सोसायटी के पेड़ों की कटाई की जाए, जिससे यहां हादसे होने का खतरा ना हो.
आंधी तूफान आने से पेड़ गिरने का खतरा
वहीं यह समस्या बारिश के बाद और बढ़ गई है, क्योंकि आंधी तूफान आने से यह अंदाजा लगा पाना मुश्किल होता है कि बड़े से बड़ा पेड़ कब टूट कर जमीन पर गिर जाए. वहीं इससे किसी व्यक्ति की जान जाने का भी खतरा बना रहता है, तो वहीं दूसरी तरफ बिल्डिंगों को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है.
पेड़ों के रखरखाव पर ध्यान दें एमसीडी
इसलिए उनकी एमसीडी से गुजारिश है कि वह अक्षरधाम अपार्टमेंट के पेड़ों के रखरखाव पर ध्यान दें और समय-समय पर उनकी कटाई और छटाई करवाएं. ताकि यहां के लोग हादसे होने के डर के साए में अपनी जिंदगी ना बिताएं.