ETV Bharat / city

धरना प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी कटी, स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार - नीट पीजी एडमिशन प्रदर्शनकारी सैलरी कटी

नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. डॉक्टर एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिखकर कटी हुई सैलरी दिलाने की मांग की है.

resident doctors salary cut who protested during neet pg stirke
resident doctors salary cut who protested during neet pg stirke
author img

By

Published : Feb 15, 2022, 7:40 AM IST

नई दिल्ली : नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के मौखिक आश्वासन के बावजूद प्रदर्शन के दौरान के घंटों को ड्यूटी आवर नहीं माना गया. इस दौरान डॉक्टर्स को Absent mark किया गया और उनकी सैलरी काट ली गयी है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को एक लेटर लिख कर उनकी कटी हुई सैलरी वापस दिलाने की मांग की है.

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (Federation of all india medical association) के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राकेश बागड़ी बताते हैं कि पिछले महीने नीट पीजी एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने धरना प्रदर्शन किया था. जब स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग मानते हुए उनसे देशव्यापी हड़ताल वापस लेने की अपील की थी तो उस वक्त उन्होंने मौखिक आश्वासन दिया था कि अस्पताल प्रशासन धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark नहीं करेगा और उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी, लेकिन इसके बावजूद जो सैलरी अभी आई है उसमें धरना प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark कर उनकी सैलरी काट ली गई है.

धरना प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी कटी, स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिख लगाई गुहार
रेजिडेंट डॉक्टर ने जब अकाउंट डिपार्टमेंट से सैलरी कटने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने ड्यूटी जॉइन नहीं किया था. इसलिए उन्हें Absent Mark किया गया है. जब डॉक्टर ने उनसे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन खत्म करने के दौरान आश्वस्त किया था कि हमें Absent Mark नहीं किया जाएगा और हमारी कोई सैलरी नहीं कटेगी. इसके बावजूद सैलरी काट ली गई है. इस पर एकाउंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इसका लिखित दस्तावेज मांगा तो कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका, क्योंकि हेल्थ मिनिस्टर की तरफ से यह केवल मौखिक आश्वासन दिया गया था. लिखित में ऐसा कुछ भी कम्युनिकेशन नहीं किया गया था. इसलिए सैलरी काटी गई है.
resident doctors salary cut who protested during neet pg stirke
स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिख लगाई गुहार
अकाउंट अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि अगर हेड ऑफ डिपार्टमेंट चाहें तो उनकी सैलरी को उनकी छुट्टियों में एडजस्ट किया जा सकता है और फिर उनकी कटी हुई सैलरी वापस हो जाएगी. डॉ राकेश ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से डॉक्टर्स के हित में निर्णय लेते हुए उनकी जो सैलरी काटी गई है उसे वापस दिलाने की मांग की है. डॉ राकेश ने ध्यान दिलाया कि जिस वक्त हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया था. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद डॉक्टर को मौखिक आश्वासन दिया था कि किसी भी डॉक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी. हड़ताल के दिनों को Absent नहीं माना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टर को हड़ताल के दिनों को absent मानते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काटी गई है, इसे तुरंत वापस किया जाय.

नई दिल्ली : नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के मौखिक आश्वासन के बावजूद प्रदर्शन के दौरान के घंटों को ड्यूटी आवर नहीं माना गया. इस दौरान डॉक्टर्स को Absent mark किया गया और उनकी सैलरी काट ली गयी है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को एक लेटर लिख कर उनकी कटी हुई सैलरी वापस दिलाने की मांग की है.

फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (Federation of all india medical association) के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राकेश बागड़ी बताते हैं कि पिछले महीने नीट पीजी एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने धरना प्रदर्शन किया था. जब स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग मानते हुए उनसे देशव्यापी हड़ताल वापस लेने की अपील की थी तो उस वक्त उन्होंने मौखिक आश्वासन दिया था कि अस्पताल प्रशासन धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark नहीं करेगा और उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी, लेकिन इसके बावजूद जो सैलरी अभी आई है उसमें धरना प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark कर उनकी सैलरी काट ली गई है.

धरना प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी कटी, स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिख लगाई गुहार
रेजिडेंट डॉक्टर ने जब अकाउंट डिपार्टमेंट से सैलरी कटने का कारण पूछा तो उन्हें बताया गया कि उन्होंने ड्यूटी जॉइन नहीं किया था. इसलिए उन्हें Absent Mark किया गया है. जब डॉक्टर ने उनसे कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने धरना प्रदर्शन खत्म करने के दौरान आश्वस्त किया था कि हमें Absent Mark नहीं किया जाएगा और हमारी कोई सैलरी नहीं कटेगी. इसके बावजूद सैलरी काट ली गई है. इस पर एकाउंट डिपार्टमेंट के अधिकारियों ने इसका लिखित दस्तावेज मांगा तो कोई दस्तावेज नहीं दिखाया जा सका, क्योंकि हेल्थ मिनिस्टर की तरफ से यह केवल मौखिक आश्वासन दिया गया था. लिखित में ऐसा कुछ भी कम्युनिकेशन नहीं किया गया था. इसलिए सैलरी काटी गई है.
resident doctors salary cut who protested during neet pg stirke
स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिख लगाई गुहार
अकाउंट अधिकारी ने उन्हें जानकारी दी कि अगर हेड ऑफ डिपार्टमेंट चाहें तो उनकी सैलरी को उनकी छुट्टियों में एडजस्ट किया जा सकता है और फिर उनकी कटी हुई सैलरी वापस हो जाएगी. डॉ राकेश ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया से डॉक्टर्स के हित में निर्णय लेते हुए उनकी जो सैलरी काटी गई है उसे वापस दिलाने की मांग की है. डॉ राकेश ने ध्यान दिलाया कि जिस वक्त हड़ताल समाप्त करने का निर्णय लिया गया था. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने खुद डॉक्टर को मौखिक आश्वासन दिया था कि किसी भी डॉक्टर के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही नहीं की जाएगी. हड़ताल के दिनों को Absent नहीं माना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री के आश्वासन के बावजूद अस्पताल प्रशासन ने रेजिडेंट डॉक्टर को हड़ताल के दिनों को absent मानते हुए रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काटी गई है, इसे तुरंत वापस किया जाय.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.