नई दिल्ली : नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के मौखिक आश्वासन के बावजूद प्रदर्शन के दौरान के घंटों को ड्यूटी आवर नहीं माना गया. इस दौरान डॉक्टर्स को Absent mark किया गया और उनकी सैलरी काट ली गयी है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को एक लेटर लिख कर उनकी कटी हुई सैलरी वापस दिलाने की मांग की है.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (Federation of all india medical association) के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राकेश बागड़ी बताते हैं कि पिछले महीने नीट पीजी एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने धरना प्रदर्शन किया था. जब स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग मानते हुए उनसे देशव्यापी हड़ताल वापस लेने की अपील की थी तो उस वक्त उन्होंने मौखिक आश्वासन दिया था कि अस्पताल प्रशासन धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark नहीं करेगा और उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी, लेकिन इसके बावजूद जो सैलरी अभी आई है उसमें धरना प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark कर उनकी सैलरी काट ली गई है.
धरना प्रदर्शन करने वाले रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी कटी, स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार
नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. डॉक्टर एसोसिएशन ने स्वास्थ्य मंत्री को लेटर लिखकर कटी हुई सैलरी दिलाने की मांग की है.
नई दिल्ली : नीट पीजी एडमिशन को लेकर पिछले दिनों पूरे देश में रेजिडेंट डॉक्टर्स ने धरना-प्रदर्शन किया था. इस प्रदर्शन में शामिल रेजिडेंट डॉक्टर्स की सैलरी काट ली गई है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया के मौखिक आश्वासन के बावजूद प्रदर्शन के दौरान के घंटों को ड्यूटी आवर नहीं माना गया. इस दौरान डॉक्टर्स को Absent mark किया गया और उनकी सैलरी काट ली गयी है. लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड एसोसिएटेड हॉस्पिटल्स के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के रेजिडेंट डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री को एक लेटर लिख कर उनकी कटी हुई सैलरी वापस दिलाने की मांग की है.
फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन (Federation of all india medical association) के पूर्व राष्ट्रीय सलाहकार डॉ राकेश बागड़ी बताते हैं कि पिछले महीने नीट पीजी एडमिशन के लिए काउंसलिंग शुरू करने की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर ने धरना प्रदर्शन किया था. जब स्वास्थ्य मंत्री ने रेजिडेंट डॉक्टर्स की मांग मानते हुए उनसे देशव्यापी हड़ताल वापस लेने की अपील की थी तो उस वक्त उन्होंने मौखिक आश्वासन दिया था कि अस्पताल प्रशासन धरना कर रहे रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark नहीं करेगा और उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जायेगी, लेकिन इसके बावजूद जो सैलरी अभी आई है उसमें धरना प्रदर्शन के दौरान रेजिडेंट डॉक्टर्स को Absent Mark कर उनकी सैलरी काट ली गई है.