नई दिल्ली : राजधानी में जैसे-जैसे कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं. वैसे ही सरकार भी अपनी तरफ से इस मामले पर अंकुश लगाने में हर तरह के जतन कर रही है. इसी कड़ी में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए बाबा को विधानसभा में लगने वाले सुभाष मौहल्ला वार्ड में निगम पार्षद रेखा त्यागी के नेतृत्व में सिविल डिफेंस की टीम के साथ लोगों को न केवल वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है, बल्कि उन्हें घर से सेंटर तक ले जाकर टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के बाबरपुर विधानसभा में लगने वाले सुभाष मौहल्ला वार्ड में आम आदमी पार्टी की निगम पार्षद रेखा त्यागी अपने कार्यकर्ताओं के साथ सिविल डिफेंस की टीम को साथ लेकर आसपास के सभी इलाकों में लोगों को जागरूक कर रहे हैं.
उसके साथ ही 60 साल से ज्यादा आयु वाले लोगों को घर से सेंटर तक ले जाकर वैक्सीनेशन कराई जा रही है रेखा त्यागी ने बताया कि दिल्ली सरकार कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार चल रहे वैक्सीनेशन अभियान पर अपनी नजर बनाए हुए हैं वही लोगों को वैक्सीनेशन के लिए ना केवल जागरूक किया जा रहा है बल्कि उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: 'दिल्ली में नहीं लगेगा लॉकडाउन, बरतनी होगी सावधानी'
मुख्यमंत्री के लिए पूरी तरह से सुनिश्चित करना चाहते हैं कि टीकाकरण अभियान से कोई भी छूटे नहीं बल्कि युवक के साथ से सभी लोगों को टीके लगवाने के लिए जागरूक किया जाए साथ के साथ उन्हें केंद्रों तक पहुंचा कर वैक्सीन लगवाई जाए.
निगम पार्षद रेखा त्यागी ने बताया कि वे अपनी पूरी टीम के साथ आसपास के सभी इलाकों में गलियों में घूम घूम कर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए जागरूक कर रही हैं और इसके साथ ही सिविल डिफेंस की टीमों के साथ भी अनाउंसमेंट करते हुए लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित कर रही हैं साथ ही सिविल डिफेंस की टीम लोगों को आयु वर्ग के हिसाब से अपने साथ वैक्सीनेशन सेंटर तक ले जा रही है ताकि उन्हें कोरोना की वैक्सीन लगाई जा सके.
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली वालों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह से सचेत है और वह नहीं चाहती कि यह महामारी एक बार फिर से दिल्ली में अपने पैर पसारे ले आशा उसी को ध्यान में रखते हुए ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए जागरूक किया जा रहा है साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जा रहा है कि वैक्सीन संबंधित आयु वर्ग के लोगों को लगवाई जाए.