नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विंटर सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाकर 15 जनवरी कर दी गई है. बता दें कि जेएनयू परिसर में चल रहे छात्रों के प्रदर्शन को देखते हुए पहले भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया निर्धारित समय में पूरी नहीं हो पाई थी, जिसके चलते रजिस्ट्रेशन की तारीख बढ़ाई जा चुकी है.
वहीं जेएनयू प्रशासन लगातार छात्रों से विंटर सेमेस्टर में रजिस्ट्रेशन के लिए अपील कर रहा था. बता दें कि विंटर सेमेस्टर 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 जनवरी निर्धारित की गई थी लेकिन 5 जनवरी को हुई हिंसा के चलते कई छात्रों का रजिस्ट्रेशन पूरा नहीं हो पाया था.
13 जनवरी से खुलेगा JNU
जिसके चलते यह तारीख बढ़ाकर 12 जनवरी कर दी गई थी. वहीं छात्रों द्वारा रजिस्ट्रेशन की तारीख और आगे बढ़ाने की मांग को संज्ञान में लेते हुए जेएनयू प्रशासन ने 15 जनवरी तक रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया बढ़ा दी है, जिसके लिए छात्रों को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा. बता दें कि सोमवार यानी 13 जनवरी से विश्वविद्यालय खुल रहा है.