नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए प्रशासन सख्त नजर आ रहा है. वर्क प्लेस, पब्लिक प्लेस और निजी वाहनों में भी लिए मास्क लगाना अनिवार्य है. ऐसे में लापरवाही बरतने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है.
गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 5 लाख से ज्यादा हो चुकी है और 6 से 7 हजार मामले हर दिन सामने आ रहे हैं. ऐसे में अब अगर दिल्ली में बगैर मास्क कोई बाहर घूमते नजर आ रहा है तो उसका 500 रुपये की बजाए 2000 रुपये का चालान काटा जा रहा है. इसी सिलसिले में ईटीवी भारत दक्षिणी दिल्ली के साकेत पहुंचा और यहां हालात जानें.
'चालानों में बहुत ज्यादा कमी आई'
साकेत में दिल्ली पुलिस के जवान, CRPF के जवान और सिविल डिफेंस कर्मी मुस्तैदी से काम करते नजर आए. मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस कर्मियों ने बताया कि बिना मस्क लगाए लोगों के चालान का जुर्माना चार गुणा बढ़ने से चालानों की संख्या में बहुत ज्यादा कमी आई है. जहां पहले 15-20 चालान प्रतिदिन काटे जाते थे. वहीं अब इक्का-दुक्का चालान ही काटने को मिल रहा है.
कोरोना केसेस बड़ी तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. जिसको लेकर दिल्ली सरकार ने लापरवाही बरत रहे लोगों के खिलाफ जुर्माना बढ़ा दिया है, लेकिन अब चालान 4 गुणा ज्यादा बढ़ने से लोगों में इसका डर देखने को मिल रहा है. लोगों को उनकी लापरवाही जेब पर भारी न पड़ जाए. इसीलिए वे सावधानी बरतते नजर आ रहे हैं.