नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के एडीएम अरुण गुप्ता ने कहा कि 15 जून से लेकर 25 अगस्त तक जिले में 2 लाख 15 हजार करोना टेस्ट हो चुके हैं जिसमें 10 हजार लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अरुण कुमार गुप्ता ने कहा है दिल्ली अन्य राज्यों की तुलना में बेहतर कर रही है.
अरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि जहां ज्यादा जनसंख्या है वहां अभी भी लगातार करोना का टेस्ट हो रहा है. जिसमें देवली, तिगड़ी और खानपुर शामिल है. उन्होंने कहा कि आरडब्लूए और सिविल डिफेंस के जरिए आम लोगों को बुलाया गया और कोरोना टेस्ट भी करवाया गया. अभी भी लगातार लोगों से अपील की जा रही है कि वे लोग मास्क पहनें और सावधानी बरतें. राजधानी दिल्ली में वैसे तो रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है लेकिन इसके बाद भी पूरी तरीके से सावधानी बरतें.
साथ ही उन्होंने कहा कि साउथ दिल्ली में देश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर भी बनाया गया है और इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में साउथ दिल्ली पूरी तरीके से तैयार है. साउथ दिल्ली में 5 वीकली मार्केट हैं और उसमें नोडल ऑफिसर भी बनाए गए हैं. जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन लोगों में लक्षण नहीं होने पर भी उनका करोना टेस्ट करवाया जा रहा है और उनसे अपील की जा रही है कि वे लोग पूरी तरीके से सावधानी बरतें.