नई दिल्ली: कोविड-19 की वजह से इस वर्ष सरकारी स्कूलों के रिजल्ट की तस्वीर बदल गई या यूं कहें कि कोविड-19 की वजह से सरकारी स्कूलों के छात्रों की नैया पार हो गई तो गलत नहीं होगा. इस वर्ष दिल्ली के सरकारी स्कूलों के इतिहास में 10वीं और 12वीं का रिकॉर्ड रिजल्ट रहा है. दसवीं में 750 स्कूलों का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा है जबकि 12वीं में 875 स्कूलों का रिजल्ट सौ प्रतिशत रहा था. वहीं रिजल्ट को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया और शिक्षा विभाग की ओर से बधाई का सिलसिला जारी है.
बता दें कि सीबीएसई के द्वारा जारी किए गए दसवीं क्लास के परीक्षा परिणाम में दिल्ली शिक्षा निदेशालय के अंतर्गत आने वाले सरकारी स्कूलों की अगर बात करें तो वर्ष 2021 में 97.52 छात्र सफल हुए हैं तो ही वर्ष 2020 में 82.61 छात्र छात्र सफल हुए थे. इसके अलावा वर्ष 2019 में 71.8, 2018 में 68.9 फीसदी छात्र सफल हुए थे. वहीं अब अगर 12वीं क्लास के परीक्षा परिणाम की बात करें तो वर्ष 2021 में 99.96 छात्र सफल हुए जबकि 2020 में 97.9 छात्र सफल हुए थे.
ये भी पढ़ें: CBSE 10वीं रिजल्ट : 57 हजार से अधिक छात्रों ने हासिल किया 95 फीसदी से अधिक अंक
वहीं 10वीं और 12वीं की परीक्षा परिणाम के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरकारी स्कूलों के छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को ऐतिहासिक रिजल्ट को लेकर बधाई दी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि टीम एजुकेशन पिछले कुछ सालों से बेहतरीन काम कर रही है यह उसी की काम का रिपोर्ट कार्ड है. वहीं शिक्षा निदेशक के मुख्य शिक्षा सलाहकार शैलेंद्र शर्मा ने कहा कि 10वीं और 12वीं दोनों परीक्षा परिणाम को अगर जोड़कर देखें तो 10 में से 7 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहा है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि 1071 छात्रों ने 95 फ़ीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए हैं. साथ ही कहा कि 3 लाख 89 हज़ार छात्रों में से 3 लाख 83 हज़ार छात्र सफल हुए.
ये भी पढ़ें: CBSE: 1060 स्कूलों के छात्रों को रिजल्ट का इंतजार, दिल्ली के सरकारी स्कूल भी शामिल
बता दें कि दसवीं क्लास में इस वर्ष सरकारी स्कूल के 2,30,692 छात्रों ने परीक्षा दी जिसमें 2,24,973 छात्र सफल हुए. वहीं इस वर्ष कोरोना की वजह से पूर्व की परीक्षा के आधार पर मूल्यांकन किया गया लेकिन इसमें भी 300 छात्र असफल रहे और 5,419 छात्रों की कंपार्टमेंट रही है.