नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बुध नगर ब्लॉक F में आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक के पक्ष में एक जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि दलितों को गालियां देने वाला बीजेपी प्रत्याशी राजेंद्र नगर को नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में बच्चियों के लिए शौचालय तक उपलब्ध नहीं था, आज केजरीवाल सरकार ने एसी कमरे, स्विमिंग पूल, एथलीट ग्राउंड और बेहतरीन शिक्षा आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं. आप नेता संजय सिंह ने कहा कि एक बार फिर 23 जून को बीजेपी की जमानत जप्त होने जा रही है और आप प्रत्याशी दुर्गेश पाठक को जनता बड़े अंतर से विजय बनाने जा रही है.
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने राजेंद्र नगर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बुध नगर में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि एक तरफ अरविंद केजरीवाल है, जो लोगों को 200 यूनिट मुफ्त बिजली और मुफ्त पानी देते हैं. सरकारी स्कूलों में शिक्षा और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत किया. मोहल्ला क्लीनिक बनाया, बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा करवा रहे हैं. वहीं बीजेपी गरीब बस्तियों पर बुलडोजर चलाने का काम करती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि सत्येंद्र जैन हों या मनीष सिसोदिया बीजेपी उनके पीछे कभी ईडी छोड़ देती है, कभी सीबीआई छोड़ देती है, तो कभी दिल्ली पुलिस छोड़ देती है. बीजेपी नहीं चाहती है कि बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले, लोगों को मुफ्त बिजली-पानी और मोहल्ला क्लीनिक जैसी सुविधा मिले.
वहीं आम आदमी पार्टी के राजेंद्र नगर उपचुनाव के प्रत्याशी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज पूरी दिल्ली में कहीं भी चले जाओ, चाहे कोई केजरीवाल से नफरत ही क्यों न करता हो वह यह जरूर कहेगा कि केजरीवाल ने काम किया. उन्होंने कहा कि 2015 चुनाव से पहले दिल्ली के सरकारी स्कूलों और आज के सरकारी स्कूलों में जमीन-आसमान का अंतर है. इसके अलावा उन्होंने जनता से आगामी 23 जून को आम आदमी पार्टी के पक्ष में वोट देने की अपील की.