नई दिल्ली : राजौरी गार्डन पुलिस ने शातिर झपटमार को गिरफ्तार किया है. साथ ही झपटमार के कामों को बढ़ावा देने के लिए उसकी मां को भी गिरफ्तार किया है. दरअसल, पिछले दिनों राजौरी गार्डन थाना पुलिस को एक व्यक्ति का बैग और मोबाइल छीनने की कॉल मिली थी. जिसके बाद उस पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया.
आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान
इसके बाद पुलिस जांच में जुटी और फिर एसआई संदीप हेड कॉन्स्टेबल विनोद हेड कॉन्स्टेबल दर्शन की टीम ने लगातार इलाके में आरोपी की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया. इस दौरान टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई. पुलिस को झपटमार के बाइक के बारे में कुछ जानकारियां हासिल हुईं, जिससे उसने झपटमारी की थी. बाइक का रजिस्ट्रेशन पूनम नाम की एक महिला के नाम पर था. फिर महिला के पते पर पुलिस टीम के जाने के बाद, दो और आरोपियों की जानकारियां मिली, जिसे गिरफ्तार किया गया. दरअसल यह महिला इनमें से एक आरोपी की मां थी. पुलिस ने उसकी मां पूनम को भी गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : राजौरी गार्डन में स्नैचर गिरोह का खुलासा, चार बदमाश गिरफ्तार
मां के निर्देशन में झपटमारी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इन कामों में वह अपने बेटे को बढ़ावा देती थी. पुलिस ने पूनम के बेटे विशाल और दूसरे आरोपी दीपक को गिरफ्तार कर लिया. विशाल नशे का आदी था. वह चेन स्मोकिंग भी करता था. ड्रग खरीदने के लिए आसानी से पैसे की लालच में वह स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देता था. पूनम अपने बेटे और दूसरे आरोपी को झपटमारी की वारदातों को कैसे, किस तरह और कहां करनी है इस बारे में दिशानिर्देश देती थी.
ये भी पढ़ें : नकली पुलिसकर्मी बन महिला से ठगे चार लाख के गहने
आरोपियों के पास से बरामद सामान
पुलिस ने इन आरोपियों के पास से एक बाइक, महंगा मोबाइल और काफी सारे कागजात बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि इनके साथ कोई और वारदातों में शामिल तो नहीं होता था. इनमें से मां-बेटे को पुलिस न्यायिक हिरासत में पहले भेज चुकी है.