नई दिल्ली: राजधानी में ठंड के बीच नए साल के शुरुआत से ही बारिश हो रही है. यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. आसमान में दिनभर बादल छाए रहे. दक्षिण पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश हुई.
नहीं निकली धूप
दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शुक्रवार को बारिश हुई. पूरे दिन धूप नहीं निकली. आसमान में बादल छाए रहे. मौसम विभाग ने साल के शुरुआत में ही अनुमान लगाया था कि अगले कुछ दिनों तक दिल्ली में बारिश होगी. यह सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा. दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के सरिता विहार, जसोला विहार, ओखला, बदरपुर, गोविंदपुरी, तुगलकाबाद, पुल प्रह्लादपुर, संगम विहार, कालकाजी, आश्रम आदि इलाकों में बारिश हुई.
ये भी पढ़ेः सर्दियों में खूब खाइए टमाटर, बारिश ने गिरा दिए रेट
बारिश के साथ बढ़ी ठंड
बारिश के साथ ही ठंड भी बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. शुक्रवार शाम हुई बारिश के बाद तापमान में कमी दर्ज की गई. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा.