नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार सुबह की शुरूआत कई इलाकों में हल्की बारिश के साथ हुई. मौसम विभाग ने यहां पहले ही मौसम में बदलाव के संकेत दिए थे. वहीं आने वाले 3 दिनों तक राजधानी में बारिश का यही सिलसिला जारी रहने का अनुमान भी लगाया गया है.
गुरुवार के लिए मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक यहां बादल छाए रहने की बात कही गई थी. विभाग ने यहां 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं का अनुमान लगाया था जो कि सुबह के मौसम में सटीक साबित हुआ.
ये भी पढ़ें : देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर
अधिकारियों का कहना है कि दिन के समय में भी दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है. इस दौरान दिल्ली का अधिकतम तापमान 36 डिग्री तक सीमित रह सकता है.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में 17 फीसदी हुई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 300 संक्रमितों की मौत
विभागीय अधिकारियों की मानें तो 19 मई तक राजधानी दिल्ली के इलाकों में बारिश देखने को मिल सकती है. हालांकि अगले 3 दिन इलाकों में बारिश की प्रबल संभावना है. गौरतलब है कि हल्की बारिश के बाद यहां तापमान में आंशिक गिरावट आने के बावजूद भी लोगों को उमस के चलते परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.