नई दिल्ली: पिछले दिनों एक साइड एंट्री से ही परिचालन शुरू करने के बाद पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अब दूसरी एंट्री को भी खोल दिया गया है. आनंद विहार को आइसोलेशन कोच रखकर टेम्पररी हॉस्पिटल बनाने और वहां की ट्रेनों को पुरानी दिल्ली शिफ्ट करने के बाद ये फैसला लिया गया है. दूसरी एंट्री खुल जाने के बाद यात्री अब कश्मीरी गेट साइड से भी स्टेशन में प्रवेश कर सकेंगे.
दरअसल आनंद विहार से शिफ्ट की गई गाड़ियों को यहां प्लेटफार्म नंबर 16 से चलाया जा रहा है. पुरानी दिल्ली स्टेशन से पहले कुल 20 गाड़ियां चल रही थी लेकिन अब इनकी संख्या 25 हो गई है. साथ ही जो गाड़ियां प्लेटफार्म नंबर 16 से जा रही हैं उनके लिए कश्मीरी गेट साइड से एंट्री आसान होती है लिहाजा ये यात्रियों के लिए एक बड़ी सहूलियत होगी.
ट्रेनों का बदला समय
उधर आनंद विहार से पुरानी दिल्ली शिफ्ट की गई ट्रेनों का समय बदल दिया गया है. संपर्कक्रांति एक्सप्रेस दोपहर 2:40 बजे, सत्याग्रह शाम 5:15 बजे, सुहेलदेव 6:35 बजे और दो अन्य ट्रेन शाम सात व रात ग्यारह बजे चल रहीं हैं. यात्रियों को इस विषय में सूचना पहले ही दे दी गई है. इसके बावजूद उन्हें स्टेशन पर तय समय से 90 मिनट पहले पहुंचने की सलाह है.
बताया गया कि पुरानी दिल्ली स्टेशन पर कोरोना के मद्देनजर इंतजाम बेहतर किए गए हैं. यहां अधिकतर चीजों को कॉन्टैक्टलेस बनाया गया है. इससे इतर यात्रियों के बीच सोशल डिस्टनसिंग और मास्क को अनिवार्य किया गया है.