नई दिल्ली: कोरोना के चलते किए गए लॉकडाउन के बाद कई लोगों के सामने खाने-पीने की समस्या आन पड़ी है. इसमें वो लोग भी शामिल हैं जो सुबह कमाते और शाम को खाना खाते थे. लॉकडाउन के बाद इन्हीं लोगों पर दो वक्त की रोटी का संकट मंडरा रहा है. ऐसे लोगों की मदद के लिए रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स रोजाना हजारों लोगों को खाना खिला रही है.
सोमवार को भी नई दिल्ली इलाके में ऐसे सैकड़ों लोगों को खाना खिलाया गया. उन्होंने कहा क्योंकि लॉकडाउन की प्रक्रिया 14 अप्रैल तक चलेगी. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स के अधिकारियों ने दावा किया है कि दिल्ली में किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा.