नई दिल्ली: सीए की पढ़ाई करने वाले लाखों छात्र देश भर में इंस्टिट्यूट के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. इनकी मांग है उनकी कॉपी की रिचेकिंग की व्यवस्था हो. आम आदमी पार्टी नेता राघव चड्ढा दिल्ली स्थित सीए इंस्टिट्यूट के पास छात्रों के प्रदर्शन में पहुंचे.
प्रदर्शनकारी बोले इसे राजनीतिक मंच नहीं बनने देंगे
हालांकि, छात्रों का और उनके समर्थन में यहां बैठे शिक्षकों का कहना है कि वे लोग इसे राजनीतिक मंच नहीं बनने देना चाहते औए राघव का भी कहना है कि वे वहां एक सीए और इंस्टिट्यूट के पूर्व छात्र की हैसियत से पहुंचे थे. इसे लेकर राघव चड्ढा से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. राघव ने कहा कि यह मुद्दा हजारों छात्रों के भविष्य से जुड़ा है और इंस्टिट्यूट को चाहिए कि वह रिचेकिंग की व्यवस्था करें.
राघव ने बताया कि किस तरह रीचेकिंग की व्यवस्था ना होने से छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है. राघव ने यह भी कहा कि अभी तो हालांकि छात्र अपने तरीके से इस मुद्दे को उठा रहे हैं और अगर वे चाहें तो आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को आगे लेकर जाएगी.
राघव चड्ढा ने कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल उनके साथ हमेशा खड़े हैं और अगर वे चाहें तो हम उनकी मांग को केंद्र तक लेकर जाएंगे.