नई दिल्ली: दिल्ली पालम मधु विहार दाता नगर वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में पुलिस पब्लिक मीटिंग का आयोजन हुआ. इस दौरान मधु विहार के सात ब्लॉकों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया. इस मौके पर महिलाओं, बुजुर्गों और युवाओं ने अपनी-अपनी पुलिस से संबंधित समस्याओं को रखा.
इस मौके पर आरडब्ल्यूए ने पुलिस को यह भी आश्वासन दिया कि हम एक सप्ताह कानूनी सत्ता के रूप में मनाएंगे और इस पूरे सप्ताह हर आदमी अपने घर में किरायेदारों की वेरिफिकेशन, एम्प्लॉई वेरीफिकेशन के फार्म जमा कराए जाएंगे. जो बुजुर्ग अकेले अपने घर पर रहते हैं, उनका रजिस्ट्रेशन दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड में कराया जाएगा. साथ ही एक महत्वपूर्ण घोषणा यह भी की गई कि शाम को पुलिस के साथ संस्था के अधिकारी भी राउंड के लिए रात में अंधेरे के समय निकलेंगे.
इसे भी पढ़ें: यमुनापार और दिल्ली-6 में करते थे हेरोइन तस्करी,महिला सहित दो दबोचे
आरडब्लूए के महासचिव जगदीश नैनवाल ने मधु विहार में आए दिन होने वाली समस्याओं का जिक्र किया. ETV BHARAT से बताया कि रात के नौ बजे से ग्यारह बजे तक कॉलोनी में मनचलों का जमावड़ा लगता है. रात के दो बजे से चार बजे तक लगातार चोरियां होती है, जब लोग गहरी नींद में होते है. कॉलोनी में धड़ल्ले से अवैध शराब का व्यवसाय चलने लगता है.
डाबड़ी थाने के बीट ऑफिसर जोगिंदर सिंह ने कहा कि अपराध रोकने के लिए पुलिस एवं जनता को एक साथ मिलकर काम करना होगा. बिना एक के सहयोग के अपराध नहीं रुक सकता है. पुलिस सवेरे छह बजे से देर रात तक लोगों की सुरक्षा के लिए कार्य करती है, लेकिन लोगों के सहयोग के बिना यह संभव नहीं है.
उन्होंने कहा कि पुलिस हमेशा आपके साथ है. आपको किसी प्रकार की दिक्कत नही होगी पुलिस आपकी है. अगर कोई बदमाश इलाके में घूम रहा है, गुप्त सूचना दें. जनता को पुलिस का आँख कान बनना पड़ेगा, तभी कालोनियों में वारदातों पर लगाम लगेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप