नई दिल्ली: भारत बंद के पक्ष और जेएनयू हिंसा के खिलाफ आज पुरानी दिल्ली के जामा मस्जिद की सीढ़ियों पर बड़ी संख्या मे आम लोगों ने नारेबाजी करते हुए विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने मांग करते हुए कहा कि जेएनयू हिंसा में शामिल दोषियों को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करे और कड़ी सजा दे.
ईटीवी भारत से बात करते हुए हाजी जमाल ने कहा कि आज हम भारत बंद के पक्ष और जेएनयू मे हुई हिंसा के विरोध में यहां जमा हुए हैं. मीना बाजार के सभी दुकानदार और पुरानी दिल्ली के लोग इस बंद के समर्थन में हैं.
मो. अनस ने कहा कि आज हम यहां इसलिए जमा हुए हैं कि फिर से ये देश ना बंटे. हम सदियों से यहां आपसी भाईचारे के साथ रहते हैं लेकिन केंद्र सरकार एक ऐसा एक्ट लाई है, जो देश को बांटने का काम कर रहा है. ये एक्ट हमारे संविधान और इंसानियत के खिलाफ है.
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि जेएनयू मे नकाबपोश गुंडों ने घुस कर हिंसा की और पुलिस खामोश खड़ी रही.