ETV Bharat / city

DNB मेडिकल स्टूडेंट्स का NBEMS ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट - DNB इंस्टिट्यूट छात्र

एग्जाम के दौरान कॉपियों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए दिल्ली के DNB इंस्टीट्यूट के DNB मेडिकल पीजी डिग्री कोर्स के छात्र- छात्राओं ने प्रदर्शन किया.

DNB मेडिकल स्टूडेंट्स का NBEMS ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट
DNB मेडिकल स्टूडेंट्स का NBEMS ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली और देश के अलग अलग DNB इंस्टीट्यूट के DNB मेडिकल पीजी डिग्री कोर्स के छात्र- छात्राओं ने द्वारका स्थित NBEMS ऑफिस के समक्ष एग्जाम के दौरान कॉपियों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि DNB कोर्स को भी NMC के अंदर लिया जाए और इनका एग्जाम भी उचित तरीके से किया जाए. उन्होंने DNB एग्जाम के दौरान धांधली और कॉपीयों के स्कैम का आरोप लगाते हुए कहा कि RTI के द्वारा 48 छात्रों की कॉपियों के साथ हेराफेरी का खुलासा हुआ है, और उन्हें कम मार्क्स दिए गए हैं.

DNB मेडिकल स्टूडेंट्स का NBEMS ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट

प्रदर्शन कर रहे 4 DNB पीजी डिग्री छात्रों के प्रतिनिधि मंडल, डॉ रमण कुमार, डॉ मुरारी वत्स, डॉ जितेंद्र और डॉ सुयश के साथ NBEMS के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा पैटर्न को NMC अनुरूप करने की मांग को स्वीकार किया गया और आगामी DNB परीक्षा में लागू करने के लिए NBEMS की परीक्षा कमिटी और जनरल बॉडी मीटिंग करने का फैसला लिया गया. छात्रों ने उनकी मांगों के माने जाने के आश्वाशनों के बाद प्रदर्शन समाप्त करते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वो फिर से प्रदर्शन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली और देश के अलग अलग DNB इंस्टीट्यूट के DNB मेडिकल पीजी डिग्री कोर्स के छात्र- छात्राओं ने द्वारका स्थित NBEMS ऑफिस के समक्ष एग्जाम के दौरान कॉपियों की हेराफेरी का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया.

प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि DNB कोर्स को भी NMC के अंदर लिया जाए और इनका एग्जाम भी उचित तरीके से किया जाए. उन्होंने DNB एग्जाम के दौरान धांधली और कॉपीयों के स्कैम का आरोप लगाते हुए कहा कि RTI के द्वारा 48 छात्रों की कॉपियों के साथ हेराफेरी का खुलासा हुआ है, और उन्हें कम मार्क्स दिए गए हैं.

DNB मेडिकल स्टूडेंट्स का NBEMS ऑफिस के बाहर प्रोटेस्ट

प्रदर्शन कर रहे 4 DNB पीजी डिग्री छात्रों के प्रतिनिधि मंडल, डॉ रमण कुमार, डॉ मुरारी वत्स, डॉ जितेंद्र और डॉ सुयश के साथ NBEMS के उच्च अधिकारियों की बैठक हुई, जिसमें परीक्षा पैटर्न को NMC अनुरूप करने की मांग को स्वीकार किया गया और आगामी DNB परीक्षा में लागू करने के लिए NBEMS की परीक्षा कमिटी और जनरल बॉडी मीटिंग करने का फैसला लिया गया. छात्रों ने उनकी मांगों के माने जाने के आश्वाशनों के बाद प्रदर्शन समाप्त करते हुए कहा कि अगर जल्द ही उनकी मांगें नहीं मानी गयी तो वो फिर से प्रदर्शन कर सकते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.