ETV Bharat / city

DU में 31 मार्च तक कॉलेज बंद, वेबसाइट पर छात्रों को मिलेगी पाठ्य सामग्री

दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज 31 मार्च तक बंद रहेंगे. ऐसे में वेबसाइट पर छात्रों को पाठ्य सामग्री मिलेगी. पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है.

Dr. RK Gupta, Principal PGDAV College
डॉ. आरके गुप्ता, प्रिंसिपल PGDAV कॉलेज
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 9:44 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बीमारी से बचने के लिए भारत की परंपरा को अपनाना चाहिए.

डॉ. आरके गुप्ता, प्रिंसिपल PGDAV कॉलेज

31 मार्च तक कॉलेज बंद

पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने विश्वविद्यालय बंद करने के फैसले से पढ़ाई बाधित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले हम स्वस्थ रहेंगे तभी कुछ कर पाएंगें. इस नजरिए से अगर इस फैसले को देखें तो सरकार का यह बेहतर फैसला है. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज, डिपार्टमेंट में फिलहाल 31 मार्च तक क्लास रद्द कर दी गई है. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार पीआर राघव ने दी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. उसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर सप्ताहिक आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने इंटरनल एसेसमेंट और सभी प्रकार के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल, कॉलेज और सिनेमाघर को 31 मार्च तक बंद करने का फैसला किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध पीजीडीएवी इवनिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आरके गुप्ता ने सरकार के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि हम सभी को इस बीमारी से बचने के लिए भारत की परंपरा को अपनाना चाहिए.

डॉ. आरके गुप्ता, प्रिंसिपल PGDAV कॉलेज

31 मार्च तक कॉलेज बंद

पीजीडीएवी कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. आर के गुप्ता ने विश्वविद्यालय बंद करने के फैसले से पढ़ाई बाधित होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पहले हम स्वस्थ रहेंगे तभी कुछ कर पाएंगें. इस नजरिए से अगर इस फैसले को देखें तो सरकार का यह बेहतर फैसला है. दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेज, डिपार्टमेंट में फिलहाल 31 मार्च तक क्लास रद्द कर दी गई है. यह जानकारी दिल्ली विश्वविद्यालय के कार्यवाहक रजिस्ट्रार पीआर राघव ने दी. उन्होंने कहा कि 31 मार्च के बाद इसकी समीक्षा की जाएगी. उसके बाद अगला कदम उठाया जाएगा. साथ ही शिक्षा व्यवस्था को बनाए रखने के लिए स्नातक और परास्नातक छात्रों के लिए पाठ्य सामग्री वेबसाइट पर सप्ताहिक आधार पर उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा उन्होंने इंटरनल एसेसमेंट और सभी प्रकार के स्नातक और परास्नातक पाठ्यक्रम की होने वाली परीक्षा को भी स्थगित कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.