नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आईआईटी की तारीफ करते हुए कहा आईआईटी के पूर्व छात्रों ने संस्थान के लिए एक एंडोमेंट फंड की शुरुआत की है, जो एक शानदार आइडिया है.
2019 में बनाया गया एंडोमेंट फंड
दरअसल पिछले साल 2019 में आईआईटी दिल्ली के पूर्व छात्रों ने एंडोमेंट फंड की शुरुआत की थी. जिसके अंतर्गत पूर्व छात्रों द्वारा इकट्ठा हुई राशि से 250 करोड़ रुपये का फंड इकट्ठा हुआ है. जो संस्थान के शोध कार्यों, तकनीकी सहायता और छात्रों की आर्थिक मदद के लिए इस्तेमाल किया जाएगा.
पूर्व छात्रों ने दिया नया लर्निंग एक्सपीरियंस
इसको लेकर प्रधानमंत्री ने अपने मन की बात कार्यक्रम में इसका जिक्र करते हुए कहा जब छात्र स्कूल या कॉलेज में पढ़ाई करते हैं, तो वहां से बहुत कुछ सीखते हैं और सीखने के बाद आगे बढ़ जाते हैं. लेकिन उस संस्थान के एलुमनाई वह जीवन भर रहते हैं, ऐसे में सभी जब अपने स्कूल कॉलेज के दिनों के बारे में सोचते हैं, तो एक भावना हर एक छात्र के मन में होती है कि वह अपने संस्थान के लिए कुछ करें. इसी भाव को सार्थक करते हुए आईआईटी के पूर्व छात्रों ने अपने संस्थानों को कॉन्फ्रेंस सेंटर, मैनेजमेंट सेंटर समेत कई सुविधाएं खुद बना कर दी हैं. जिससे वर्तमान में वहां पढ़ रहे छात्रों को एक नया लर्निंग एक्सपीरियंस मिल रहा है.
पूर्व छात्रों ने संस्थान को किया डिवेलप
प्रधानमंत्री ने कहा कि जब कुछ लौट आने की बात आती है, तो कुछ भी छोटा या बड़ा नहीं होता. छोटी से छोटी मदद मायने रखती है. इसी कड़ी में आईआईटी के पूर्व छात्रों ने अपने संस्थानों की टेक्नोलॉजी उपग्रडेशन, बिल्डिंग निर्माण, अवार्ड एंड स्कॉलरशिप, स्किल डेवलपमेंट आदि प्रोग्राम शुरू करने में सहायता की है.
प्रधानमंत्री ने पूर्व छात्रों से की अपील
प्रधानमंत्री ने हर एक संस्था के पूर्व छात्रों से अपील की कि वह अपने संस्थानों से जुड़े रहे. फिर चाहे स्कूल कॉलेज इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी हो. छात्र यहां से पढ़ने के बाद अपने संस्थानों के साथ अपनी बॉन्डिंग कायम रखें. जिससे नए - नए आइडिया और प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट पर काम हो सके. जिससे कि दूरदराज गांव में रह रहे छात्रों को इसका लाभ पहुंचे.