नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ‘रोजगार बजट’ पेश कर रहें हैं. जिसका उद्देश्य आर्थिक कल्याण में तेजी लाना है. ‘रोजगार बजट’ के माध्यम से हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 5 लाख और नौकरियां पैदा करना है. सिसोदिया ने कहा की 2030 तक देश में 9 करोड़ नौकरियों की जरूरत होगी.
दिल्ली का बजट 75 हजार 800 करोड़ का है. चांदनी चौक, करोल बाग और सरोजनी नगर मार्केट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है. इसको लेकर सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बजट कुल मिलाकर ठीक है, लेकिन अगर हमारे बारे में थोड़ा और सोचा जाता तो ज्यादा बेहतर रहता. सरकार दुकानदारों के लिए कोई पैकेज या आर्थिक मदद इस बजट में देती तो ठीक रहता.
इसे भी पढ़ें : अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद
लेदर और गारमेंट्स पर सरकार जीएसटी बढ़ाने जा रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि जो पुराना जीएसटी लग रही है. उसे ही रहने दिया जाए. अगर जीएसटी 5 से 12% बढ़ा दिया जाएगा तो इसका नुकसान दुकानदार को झेलना पड़ेगा. वहीं बजट के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि सरकार दिल्ली में होलसेल और शॉपिंंग फेस्टिवल आयोजित करेगी.