ETV Bharat / city

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार का आभार जताया - उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ‘रोजगार बजट’ पेश कर रहें हैं. जिसका उद्देश्य आर्थिक कल्याण में तेजी लाना है.

President of Market Association thanked Delhi Government
President of Market Association thanked Delhi Government
author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ‘रोजगार बजट’ पेश कर रहें हैं. जिसका उद्देश्य आर्थिक कल्याण में तेजी लाना है. ‘रोजगार बजट’ के माध्यम से हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 5 लाख और नौकरियां पैदा करना है. सिसोदिया ने कहा की 2030 तक देश में 9 करोड़ नौकरियों की जरूरत होगी.

दिल्ली का बजट 75 हजार 800 करोड़ का है. चांदनी चौक, करोल बाग और सरोजनी नगर मार्केट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है. इसको लेकर सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बजट कुल मिलाकर ठीक है, लेकिन अगर हमारे बारे में थोड़ा और सोचा जाता तो ज्यादा बेहतर रहता. सरकार दुकानदारों के लिए कोई पैकेज या आर्थिक मदद इस बजट में देती तो ठीक रहता.

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार का आभार जताया
एशिया के सबसे बड़े गारमेंट्स बाजार गांधीनगर को ग्रेट रेडीमेड बाजार बनाने का प्रवाधान किया गया है. आगे आने वाले सालों में करीब 9 करोड़ रोजगार की आवश्यकता होगी. इसके लिए स्कूल लेवल पर बिजनेस ब्लास्टर स्कीम के तहत 9 करोड़ रोजगार इन्हीं युवाओं द्वारा सृजित किया जाएगा. सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सरोजिनी नगर मार्केट में खासकर महिलाएं ज्यादा खरीदारी के लिए आती हैं. मार्केट की हालत काफी खस्ता है. ऐसे में जो भी बजट आया है. उससे मार्केट का सुंदरीकरण होगा. महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाए तो काफी बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें : अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद

लेदर और गारमेंट्स पर सरकार जीएसटी बढ़ाने जा रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि जो पुराना जीएसटी लग रही है. उसे ही रहने दिया जाए. अगर जीएसटी 5 से 12% बढ़ा दिया जाएगा तो इसका नुकसान दुकानदार को झेलना पड़ेगा. वहीं बजट के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि सरकार दिल्ली में होलसेल और शॉपिंंग फेस्टिवल आयोजित करेगी.

नई दिल्ली : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने 2022-23 वर्ष के लिए दिल्ली सरकार का बजट पेश किया. बजट पेश करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि हम ‘रोजगार बजट’ पेश कर रहें हैं. जिसका उद्देश्य आर्थिक कल्याण में तेजी लाना है. ‘रोजगार बजट’ के माध्यम से हमारा लक्ष्य अगले पांच वर्षों में 5 लाख और नौकरियां पैदा करना है. सिसोदिया ने कहा की 2030 तक देश में 9 करोड़ नौकरियों की जरूरत होगी.

दिल्ली का बजट 75 हजार 800 करोड़ का है. चांदनी चौक, करोल बाग और सरोजनी नगर मार्केट के लिए 20 करोड़ का प्रावधान इस बजट में किया गया है. इसको लेकर सरोजिनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक रंधावा ने दिल्ली सरकार का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि बजट कुल मिलाकर ठीक है, लेकिन अगर हमारे बारे में थोड़ा और सोचा जाता तो ज्यादा बेहतर रहता. सरकार दुकानदारों के लिए कोई पैकेज या आर्थिक मदद इस बजट में देती तो ठीक रहता.

मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने दिल्ली सरकार का आभार जताया
एशिया के सबसे बड़े गारमेंट्स बाजार गांधीनगर को ग्रेट रेडीमेड बाजार बनाने का प्रवाधान किया गया है. आगे आने वाले सालों में करीब 9 करोड़ रोजगार की आवश्यकता होगी. इसके लिए स्कूल लेवल पर बिजनेस ब्लास्टर स्कीम के तहत 9 करोड़ रोजगार इन्हीं युवाओं द्वारा सृजित किया जाएगा. सरोजनी नगर मिनी मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि सरोजिनी नगर मार्केट में खासकर महिलाएं ज्यादा खरीदारी के लिए आती हैं. मार्केट की हालत काफी खस्ता है. ऐसे में जो भी बजट आया है. उससे मार्केट का सुंदरीकरण होगा. महिलाओं के लिए शौचालय की व्यवस्था की जाए तो काफी बेहतर होगा.

इसे भी पढ़ें : अपनी दिल्ली बनेगी पेरिस! बिंदापुर में जल निकासी के लिए दो साल से दो कॉलोनियों के बीच विवाद

लेदर और गारमेंट्स पर सरकार जीएसटी बढ़ाने जा रही है. इसको लेकर उन्होंने कहा कि हमारी सरकार से यही मांग है कि जो पुराना जीएसटी लग रही है. उसे ही रहने दिया जाए. अगर जीएसटी 5 से 12% बढ़ा दिया जाएगा तो इसका नुकसान दुकानदार को झेलना पड़ेगा. वहीं बजट के दौरान डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने ये भी बताया कि सरकार दिल्ली में होलसेल और शॉपिंंग फेस्टिवल आयोजित करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.