नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट सरोजनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को देखते हुए पेट्रोलिंग की. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपनी दुकान के आगे कोई भी, किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान बिकता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.
इसके साथ ही मेन गेट पर चेकिंग भी कराई गई और हिदायत दी गई कि वह मार्केट में एंट्री करने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखें. उनके हर एक सामान की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दें.
ये भी पढ़ें-13 एवं 15 अगस्त को लाल किले के आसपास जाने से बचें, ये सड़कें रहेंगी बंद
मीडिया से बात करते हुए एसीपी वीकेपीएस यादव ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है. सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली की मशहूर मार्केट है, इसमें भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया गया है और कुछ वॉलेंटियर्स को भी यहां पर तैनात किया गया है. मार्केट में जाकर पैदल गश्त किया और सभी दुकानों पर काम कर रहे लड़कों को भी समझाया कि किस तरह 15 अगस्त को देखते हुए कोई भी आतंकवादी गतिविधि न हो सके इसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें-नोएडा : 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट, 30 अगस्त तक जिले में 144 धारा लागू
अगर कोई भी संदिग्ध बैग या कुछ चीज दिखती है तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें. इसके अलावा चेकिंग में पुलिस का सहयोग करें. इतना ही नहीं, उन्होंने मार्केट में घूम-घूमकर लोगों को सचेत किया और दुकानदारों से मदद की अपील की.
ये भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले हरकत में आई दिल्ली पुलिस, 3 बदमाश गिरफ्तार