ETV Bharat / city

15 अगस्त की तैयारी : सरोजनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस की चप्पे-चप्पे पर रहेगी नजर - सरोजनी नगर मार्केट

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरोजनी नगर मार्केट में गुरुवार को पेट्रोलिंग की. एसीपी वीकेपीएस यादव ने बताया कि दिल्ली पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया गया है और कुछ वॉलिएंटर्स को भी यहां पर तैनात किया गया है.

Preparation for August 15: Delhi Police patrols in Sarojini Nagar Market
सरोजनी नगर मार्केट में पेट्रोलिंग
author img

By

Published : Aug 12, 2021, 9:17 PM IST

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट सरोजनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को देखते हुए पेट्रोलिंग की. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपनी दुकान के आगे कोई भी, किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान बिकता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

इसके साथ ही मेन गेट पर चेकिंग भी कराई गई और हिदायत दी गई कि वह मार्केट में एंट्री करने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखें. उनके हर एक सामान की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दें.

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरोजनी नगर मार्केट में गुरुवार को पेट्रोलिंग की.
सरोजनी नगर मार्केट में ब्रीफिंग के दौरान एसीपी वीकेपीएस यादव, एसएचओ सत्येंद्र सागवान, इंस्पेक्टर विनीत मालिक, इंस्पेक्टर देवेंद्र मालिक, एएसआई जयपाल के साथ मिलकर मार्केट में पैदल मार्च किया. सभी दुकानदारों को समझाया और उनसे बात की है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से स्वयंसेवी पुलिस सेवा (volunteer police services) के लोगों को तैनात किया गया है. हर एक आने-जाने वाले व्यक्ति पर मार्केट में सख्त निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही मार्केट में 33 सीसीटीवी कैमरे हैं. मार्केट में प्रवेश करने वाले लोगों पर सभी केंद्रों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. मार्केट के अंदर चार मचान हैं, जहां पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.


ये भी पढ़ें-13 एवं 15 अगस्त को लाल किले के आसपास जाने से बचें, ये सड़कें रहेंगी बंद

मीडिया से बात करते हुए एसीपी वीकेपीएस यादव ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है. सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली की मशहूर मार्केट है, इसमें भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया गया है और कुछ वॉलेंटियर्स को भी यहां पर तैनात किया गया है. मार्केट में जाकर पैदल गश्त किया और सभी दुकानों पर काम कर रहे लड़कों को भी समझाया कि किस तरह 15 अगस्त को देखते हुए कोई भी आतंकवादी गतिविधि न हो सके इसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-नोएडा : 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट, 30 अगस्त तक जिले में 144 धारा लागू

अगर कोई भी संदिग्ध बैग या कुछ चीज दिखती है तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें. इसके अलावा चेकिंग में पुलिस का सहयोग करें. इतना ही नहीं, उन्होंने मार्केट में घूम-घूमकर लोगों को सचेत किया और दुकानदारों से मदद की अपील की.

ये भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले हरकत में आई दिल्ली पुलिस, 3 बदमाश गिरफ्तार

नई दिल्ली : साउथ वेस्ट दिल्ली का सबसे मशहूर मार्केट सरोजनी नगर मार्केट में दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त को देखते हुए पेट्रोलिंग की. इसके साथ ही सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपनी दुकान के आगे कोई भी, किसी भी प्रकार का संदिग्ध सामान बिकता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

इसके साथ ही मेन गेट पर चेकिंग भी कराई गई और हिदायत दी गई कि वह मार्केट में एंट्री करने वाले लोगों पर सख्त निगरानी रखें. उनके हर एक सामान की चेकिंग करने के बाद ही उन्हें अंदर जाने दें.

दिल्ली पुलिस ने 15 अगस्त की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सरोजनी नगर मार्केट में गुरुवार को पेट्रोलिंग की.
सरोजनी नगर मार्केट में ब्रीफिंग के दौरान एसीपी वीकेपीएस यादव, एसएचओ सत्येंद्र सागवान, इंस्पेक्टर विनीत मालिक, इंस्पेक्टर देवेंद्र मालिक, एएसआई जयपाल के साथ मिलकर मार्केट में पैदल मार्च किया. सभी दुकानदारों को समझाया और उनसे बात की है. इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस की तरफ से स्वयंसेवी पुलिस सेवा (volunteer police services) के लोगों को तैनात किया गया है. हर एक आने-जाने वाले व्यक्ति पर मार्केट में सख्त निगरानी रखी जाएगी. इसके साथ ही मार्केट में 33 सीसीटीवी कैमरे हैं. मार्केट में प्रवेश करने वाले लोगों पर सभी केंद्रों के जरिए निगरानी रखी जा रही है. मार्केट के अंदर चार मचान हैं, जहां पर पुलिसकर्मी तैनात हैं.


ये भी पढ़ें-13 एवं 15 अगस्त को लाल किले के आसपास जाने से बचें, ये सड़कें रहेंगी बंद

मीडिया से बात करते हुए एसीपी वीकेपीएस यादव ने बताया कि आगामी 15 अगस्त को देखते हुए दिल्ली में सुरक्षा चाक-चौबंद है. सरोजनी नगर मार्केट दिल्ली की मशहूर मार्केट है, इसमें भीड़ भाड़ भी ज्यादा रहती है. इसी को देखते हुए दिल्ली पुलिस के जवानों को यहां पर तैनात कर दिया गया है और कुछ वॉलेंटियर्स को भी यहां पर तैनात किया गया है. मार्केट में जाकर पैदल गश्त किया और सभी दुकानों पर काम कर रहे लड़कों को भी समझाया कि किस तरह 15 अगस्त को देखते हुए कोई भी आतंकवादी गतिविधि न हो सके इसको लेकर सचेत रहने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें-नोएडा : 15 अगस्त को लेकर पुलिस अलर्ट, 30 अगस्त तक जिले में 144 धारा लागू

अगर कोई भी संदिग्ध बैग या कुछ चीज दिखती है तो तुरंत पुलिस को इन्फॉर्म करें. इसके अलावा चेकिंग में पुलिस का सहयोग करें. इतना ही नहीं, उन्होंने मार्केट में घूम-घूमकर लोगों को सचेत किया और दुकानदारों से मदद की अपील की.

ये भी पढ़ें-15 अगस्त से पहले हरकत में आई दिल्ली पुलिस, 3 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.