नई दिल्ली: प्रताप नगर डी- ब्लॉक इलाके में स्थानीय लोग खाली पड़े प्लॉट में कूड़ा डालकर चले जाते हैं. जिसकी वजह से इलाके में बिमारियां फैलने लगी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह पिछले कई सालों से इस समस्या से जूझ रहे हैं. अनेक शिकायतों के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में कोई कूड़ा घर नहीं बना हुआ है. जिसकी वजह से आसपास के लोग खाली प्लॉट में कूड़ा डालकर चले जाते हैं.
बदबू की वजह से घरों में सांस लेने में भी दिक्कत
स्थानीय लोगों ने बताया कि खाली प्लॉट में पिछले कई सालों से लोग कूड़ा डालकर चले जाते हैं. कूड़ा सड़ जाने के बाद उसकी बदबू की वजह से घरों में रहना भी दुश्वार हो जाता है. लोग कई सालों से इस गंदगी के बीच रहने को मजबूर हैं.
कूड़े के ढ़ेर में आग लगा देते हैं लोग
लोगों ने बताया कि कूड़े के ढ़ेर लग जाने के बाद असामाजिक तत्व रात के समय कूड़े के ढ़ेर में आग लगा देते हैं. जिसकी वजह से पूरे इलाके में धुंआ-धुंआ हो जाता है. लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत होती है.
गलियां छोटी होने की वजह से नहीं आती गाड़ियां
लोगों ने बताया कि इलाके में कूड़ा घर नहीं है और गलियां छोटी होने की वजह से एमसीडी की गाड़ियां यहां आ नहीं पाती है. मजबूर होकर लोगों को खाली पड़े प्लॉट में कूड़ा डालना पड़ता है.