नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एक बार फिर आम आदमी पार्टी को प्रचंड जीत मिली है. इसी को लेकर ईटीवी भारत ने चांदनी चौक से 'आप' प्रत्याशी प्रहलाद सिंह साहनी से बातचीत की. उन्होंने कहा कि मैं अपनी जीत के लिए सीधा श्रेय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और 'आप' पार्टी के द्वारा किए गए विकास के कार्यों को देता हूं.
'जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएंगे'
प्रहलाद सिंह साहनी ने कहा कि चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा जिस तरह अपने दफ्तर से चांदनी चौक की जनता के बीच में एक बार भी नहीं गई. लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया, उसी का कारण है कि आज अलका लांबा की जमानत तक जब्त हो गई है.
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने कहा कि वह 4 दफा पहले भी चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्र से विधायक रह चुके हैं. इस क्षेत्र की समस्याओं को भलीभांति पहचानते हैं. क्षेत्र की जनता की सभी समस्याओं के समाधान के लिए वह काम करेंगे और जनता को सभी प्रकार की सुविधाएं मुहैया कराएंगे.
'हम लोगों को जीताकर विधानसभा भेजा है'
प्रहलाद सिंह साहनी ने कहा कि 'आप' ने दिल्ली में जो विकास किया है, वह अपने 5 सालों के कार्यकाल में उसकी वजह से राजधानी दिल्ली की जनता ने एक बार फिर हम लोगों को जीताकर विधानसभा भेजा है. वहीं प्रह्लाद सिंह साहनी ने अमित शाह के ऊपर निशाना साधते हुए कहा जिस तरह से अमित शाह को पहले गुजरात से तड़ीपार कर दिया था. वैसे अब समय आ गया है कि अमीत शाह को दिल्ली से भी तड़ीपार कर दिया जाए.