नई दिल्ली: स्वच्छता सर्वेक्षण 2021 में बेहतर प्रदर्शन के लिए साउथ एमसीडी हर मुमकिन प्रयास कर रही है. इसी दिशा में लोगों को खुले में शौच नहीं करने और उन्हें स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं. शौच मुक्त करने की इस मुहिम की शुरुआत वेस्ट जोन के टैगोर गार्डन इलाके से की गई.
स्कूटी और मोटरसाइकिल से कर रहे स्वच्छता संदेशों का प्रचार
विषय के बारे में बताते हुए डिप्टी कमिश्नर राहुल सिंह ने बताया कि यह अपने प्रकार की पहली ऐसी रैली है जिसमें निगम के कर्मचारियों ने स्कूटी और मोटरसाइकिल के माध्यम से पूरे इलाके का चक्कर लगाया और लोगों को स्वच्छता संदेशों के माध्यम से खुले में शौच के दुष्प्रभावों से अवगत कराया. और कहा कि खुले में शौच की प्रवृत्ति कई तरह की बीमारियों को दावत देती है पानी को प्रदूषित करती है और इलाके को गंदा करती है. स्वच्छता बनाए रखने के लिए इस तरह की मुहिम जरूरी है.
ये भी पढ़ें: मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए निगम करवाएगा नालों की सफाई
ये भी पढ़ें: दिलीप घोष नहीं लड़ेंगे पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव
सुंदर चित्रकारी से करेंगे स्वच्छता का वादा
वहीं निगम तलाब घरों सामुदायिक शौचालय सड़कों की दीवारों आदि पर सुंदर चित्रकारी से स्वच्छता के संदेश भी इन दिनों लोगों तक पहुंचा रही है. राहुल सिंह ने बताया कि अलग अलग तरीके के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों की सहभागिता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है ताकि स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने के साथ-साथ हम दिल्ली को स्वच्छ रख सकें.