नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान केजरीवाल सरकार जरूरतमंद लोगों के लिए 2 वक्त का खाना जुटाने में लगी है. ताकि कोई भी गरीब भूखा न रहे. लेकिन सरकार की तरफ से खाने की गुणवत्ता में कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं. जिसके चलते खराब खाना मिलने से लोगों ने नाराजगी जताई है.
'सरकार कर रही है अपमान'
दक्षिणी दिल्ली के महरौली में लोगों ने दिल्ली सरकार पर खराब खाना खिलाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि खाने में कोई गुणवत्ता नहीं है. कच्ची व जली रोटियों के साथ आधा पक्का हुआ चावल मिलता है. जिसे मजबूरी में खाना पड़ता है. साथ ही लोगों ने केजरीवाल सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा कि सरकार हम गरीबों को खाना खिला रही है या हमारी गरीबी का अपमान कर रही है.