नई दिल्ली : यमुना में हर तरफ झाग नजर आ रहा है. इसका असर दिल्ली की पानी सप्लाई पर पड़ता है. दिल्ली के कई इलाकों में जल सप्लाई पर असर हुआ है. लोगों को पानी की समस्या हो रही है. झाग की समस्या की वजह से बीते दिनों दिल्ली में राजनीति भी खूब गर्म रही. प्रदूषण के कारण यमुना नदी में टॉक्सिन की मात्रा इतनी ज्यादा हो चुकी है कि नदी पर बर्फ जैसी एक मोटी चादर चढ़ चुकी है.
जहां बीजेपी के नेताओं ने यमुना की बदहाली के लिए आम आदमी पार्टी की सरकार काे जिम्मेदार ठहराया और उन पर हमला बोला. वहीं आम आदमी पार्टी ने इसको लेकर बीजेपी शासित हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया. यमुना में सफेद रंग का झाग पानी में अमोनिया की मात्रा बढ़ने के बाद होती है.
पढ़ेंः दिल्ली में सोमवार से एक हफ्ते बंद रहेंगे स्कूल, लग सकता है लॉकडाउन
बता दें यमुना की बेहतरी और उत्थान के लिए कई योजनाएं सरकारी तौर पर लाई गई हैं. वादे भी किए गए हैं लेकिन धरातल पर इसका असर होता हुआ नजर नहीं आ रहा है. दिल्ली की यमुना लागातार बदहाल होती नजर आ रही है.