नई दिल्ली: पश्चिमी जिले की मायापुरी थाने की पुलिस टीम ने पेट्रोलिंग के दौरान दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जो कपड़े के बैग में 9 चाकू लेकर जा रहे थे.
पेट्रोलिंग के दौरान दो आरोपी गिरफ्तार
एसीपी तनु शर्मा की देखरेख में एसएचओ मनोज कुमार, सहायक सब इंस्पेक्टर नरेंद्र, हेड कांस्टेबल संदीप, रविंदर और कॉन्स्टेबल विनय की टीम जब इलाके में पेट्रोलिंग कर रहे थे. उस दौरान पुलिस टीम को दो लड़के संदिग्ध हालत में नजर आए, जिन पास एक कपड़े का बैग था. जो पुलिस को देख कर भागने लगे. जिसके बाद पुलिस टीम ने उनके बैग की तलाशी ली. जिसमें पुलिस को 9 सोफिस्टिकेटेड बटन दार लंबा चाकू बरामद किया.
आरोपियों के खिलाफ पहले से कई मामले दर्ज
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह हरिद्वार से चाकू लेकर आए थे. आगे की पूछताछ में पता चला कि इन आरोपियों के खिलाफ पहले भी लूट और हत्या के कई मामले दर्ज हैं.