नई दिल्ली: राजधानी के द्वारका जिला पुलिस सुरक्षा इंतजामों में किसी भी तरह की चूक नहीं होने देना चाहती. इसलिए रात के समय पिकेट पर तैनात पुलिस स्टाफ को हर एक गाड़ी को रोककर उसकी तलाशी लेने के निर्देश दिए गए हैं.
अवैध गतिविधियों को अंजाम देने की कोशिश करते हैं बदमाश
वहीं द्वारका जिला के बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम अंधेरा होने के बाद से ही पिकेट पर तैनात है और इस दौरान गुजरने वाली हर एक गाड़ी को रोक कर उसकी बारीकी से तलाशी ली जा रही है. जिससे रात के अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध गतिविधियों को अंजाम न दिया जा सकें.
वहीं एसएचओ जगतार सिंह की टीम के साथ ट्रैफिक पुलिस के जवान भी मौजूद है, जो गाड़ी के डॉक्यूमेंट पूरे ना होने या फिर नशे में धुत होकर गाड़ी चलाने वाले लोगों के चालान करती है. जिससे उनकी वजह से सड़क पर चलने वाले अन्य वाहन चालकों की जिंदगी खतरे में ना पड़े.
15 अगस्त तक यूं ही जारी रहेगा पुलिस का अभियान
इस तरह पुलिस टीम हर रात पिकेट पर कड़ी चेकिंग कर रही है और चेकिंग का यह अभियान 15 अगस्त तक यूं ही जारी रहेगा, जिससे कोई भी असामाजिक तत्व किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने में कामयाब ना हो सकें.