नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के जाफरपुर कलां की पुलिस टीम ने प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाने में उनकी मदद की. इन सभी को पुलिस ने पिकेट चेकिंग के दौरान रोका था, जिसके बाद इन्हें अलग-अलग जगहों पर भेजा गया.
लोगों को भेजा गया आनंद पर्वत
डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि जाफरपुर एसएचओ राजकुमार की टीम ढांसा बॉर्डर पर पिकेट चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस टीम ने 27 लोगों को रोका. इन लोगों ने बताया कि यह सभी आनंद पर्वत इलाके के रहने वाले थे. जो लॉकडाउन से पहले ही झज्जर चले गए थे और फिर वहां से वापस नहीं आ सकें. पिकेट स्टाफ ने एसएचओ राजकुमार को इस बात की जानकरी दी, जिसके बाद एसएचओ द्वारा इन 27 लोगों की डिटेल जानने के बाद, इन्हें डीटीसी बस में बैठा कर आनंद पर्वत भेज दिया गया.
5 लोगों को किया गया शेल्टर होम में शिफ्ट
इसके साथ ही पुलिस ने पिकेट चेकिंग में और 5 लोगों को पकड़ा, जो वेस्ट बंगाल और बिहार से आ रहे थे. इन सभी को पुलिस ने लॉकडाउन खत्म होने तक मितराऊं के शेल्टर होम में शिफ्ट कर दिया है, जिससे इन्हें खाने-पीने और रहने की कोई परेशानी ना हो.