नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने सोमवार को मानसरोवर पार्क थाना इलाके से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि उसने गिरफ्तार आरोपी के पास से अच्छी किस्म का 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है.
नत्थू कालोनी चौक के पास पकड़ा
शाहदरा जिला पुलिस का कहना है कि इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए मानसरोवर पार्क थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी की निगरानी में सब इंस्पेक्टर जातां सिंह, एएसआई जीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और दीपेन्द्र और कॉन्स्टेबल राजीव की एक टीम बनाई थी. 20 जुलाई को गश्त के दौरान नत्थू कालोनी चौक के पास टीम को एक युवक पर शक हुआ तो टीम के सदस्यों ने उसे चेकिंग के लिए बुलाया, लेकिन युवक घबराकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम ने धर दबोचा.
नहीं है कोई पुराना रिकार्ड
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक का नाम मोबिन है, जो साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 33 साल है. पुलिस को उसके पास तीन पॅालिथीन मिले, जिनमें से एक में से अच्छी किस्म का 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ. फ़िलहाल पुलिस को इसके किसी पिछले आपराधिक इतिहास का पता नहीं चला है. गिरफ़्तारी के बाद मानसरोवर पार्क थाने ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर इसे अदालत के सामने पेश कर दिय था.
मानसरोवर पार्क इलाके से पकड़ा गया तस्कर, 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद - गांजा तस्कर
शाहदरा जिला पुलिस ने एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
नई दिल्ली: शाहदरा जिला पुलिस ने सोमवार को मानसरोवर पार्क थाना इलाके से एक गांजा तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का कहना है कि उसने गिरफ्तार आरोपी के पास से अच्छी किस्म का 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया है.
नत्थू कालोनी चौक के पास पकड़ा
शाहदरा जिला पुलिस का कहना है कि इलाके में नशे के बढ़ते कारोबार को रोकने के लिए मानसरोवर पार्क थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर मंगेश त्यागी की निगरानी में सब इंस्पेक्टर जातां सिंह, एएसआई जीत सिंह, हेड कॉन्स्टेबल दीपक और दीपेन्द्र और कॉन्स्टेबल राजीव की एक टीम बनाई थी. 20 जुलाई को गश्त के दौरान नत्थू कालोनी चौक के पास टीम को एक युवक पर शक हुआ तो टीम के सदस्यों ने उसे चेकिंग के लिए बुलाया, लेकिन युवक घबराकर भागने लगा. जिसे पुलिस टीम ने धर दबोचा.
नहीं है कोई पुराना रिकार्ड
पुलिस का कहना है कि पकड़े गए युवक का नाम मोबिन है, जो साहिबाबाद के शालीमार गार्डन इलाके के रहने वाला है. उसकी उम्र करीब 33 साल है. पुलिस को उसके पास तीन पॅालिथीन मिले, जिनमें से एक में से अच्छी किस्म का 6 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद हुआ. फ़िलहाल पुलिस को इसके किसी पिछले आपराधिक इतिहास का पता नहीं चला है. गिरफ़्तारी के बाद मानसरोवर पार्क थाने ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर इसे अदालत के सामने पेश कर दिय था.