ETV Bharat / city

पुलिस ने पकड़ी दिल्ली में आ रही शराब की बड़ी खेप, गिरोह का पर्दाफाश - Liquor smuggling

पुलिस ने जानकारी के आधार पर बुराडी चौक के पास बेरिकेड लगाकर कार को रोका तो उसमें 23 कार्टून में 1140 शराब की बोतल पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की. कार को कब्जे में लेकर बरामद की गई शराब को पुलिस ने सीज कर दिया.

police caught big consignment
पुलिस ने पकड़ी दिल्ली में आ रही शराब की बड़ी खेप
author img

By

Published : May 28, 2020, 10:34 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने लॉकडाउन में सख्ती होने के बावजूद दिल्ली में अवैध तरीके से हो रही शराब तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुकरबा चौक की ओर से बुराड़ी की ओर एक कार आने वाली है, जिसका नम्बर DL-4C- AJ 6854 है. जिसे सत्यनारायण उर्फ पोनी नाम का व्यक्ति चला रहा है. उसमें हरियाणा ब्रांड की देसी शराब भारी मात्रा में है.

पुलिस ने जानकारी के आधार पर बुराडी चौक के पास बेरिकेड लगाकर कार को रोका तो उसमें 23 कार्टून में 1140 शराब की बोतल पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की. कार को कब्जे में लेकर बरामद की गई शराब को पुलिस ने सीज कर दिया और ड्राइवर को मौके पर ही भारी मात्रा में शराब से साथ गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर का पर्दाफाश

स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा को सूचना मिली कि मुकरबा चौक से बुराड़ी की ओर एक सेंट्रो कार आ रही है, जिसका नम्बर DL-4C- AJ 6854 है, कार में हरियाणा ब्रांड के देसी शराब की पेटी रखी हुई है. सूचना को तुरंत ही अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया. स्पेशल स्टाफ के एसीपी अजय शर्मा ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा, एएसआई यसपाल, हेड कांस्टेबल आंसर खान और कॉन्स्टेबल रविंदर शामिल थे.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार और अंदर रखी शराब को सीज कर दिया. ड्राइवर सत्यनारायण उर्फ पोनी को हिरासत में ले लिया जोकि दिल्ली के त्रिनगर इलाके का रहने वाला है.


हरियाणा के 2 देसी ब्रांड की थी शराब

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में 2 तरह की शराब रखी हुई थी. अट्ठारह पेटियों में 900 बोतलें और दूसरी पांच पेटियों में 240 बोतलें रखी हुए थी. दोनों ही शराब की बिक्री केवल हरियाणा में ही की जा सकती है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस तरह से शराब की बड़ी खेप को दिल्ली में बेचने के लिए लाया जा रहा था. पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

नई दिल्ली: उत्तरी जिले के स्पेशल स्टाफ ने लॉकडाउन में सख्ती होने के बावजूद दिल्ली में अवैध तरीके से हो रही शराब तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि मुकरबा चौक की ओर से बुराड़ी की ओर एक कार आने वाली है, जिसका नम्बर DL-4C- AJ 6854 है. जिसे सत्यनारायण उर्फ पोनी नाम का व्यक्ति चला रहा है. उसमें हरियाणा ब्रांड की देसी शराब भारी मात्रा में है.

पुलिस ने जानकारी के आधार पर बुराडी चौक के पास बेरिकेड लगाकर कार को रोका तो उसमें 23 कार्टून में 1140 शराब की बोतल पुलिस ने चेकिंग के दौरान बरामद की. कार को कब्जे में लेकर बरामद की गई शराब को पुलिस ने सीज कर दिया और ड्राइवर को मौके पर ही भारी मात्रा में शराब से साथ गिरफ्तार कर लिया.

शराब तस्कर का पर्दाफाश

स्पेशल स्टाफ के सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा को सूचना मिली कि मुकरबा चौक से बुराड़ी की ओर एक सेंट्रो कार आ रही है, जिसका नम्बर DL-4C- AJ 6854 है, कार में हरियाणा ब्रांड के देसी शराब की पेटी रखी हुई है. सूचना को तुरंत ही अधिकारियों के संज्ञान में लाया गया. स्पेशल स्टाफ के एसीपी अजय शर्मा ने इंस्पेक्टर सुनील कुमार की देखरेख में टीम का गठन किया, जिसमें इंस्पेक्टर सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर प्रवीण शर्मा, एएसआई यसपाल, हेड कांस्टेबल आंसर खान और कॉन्स्टेबल रविंदर शामिल थे.

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कार और अंदर रखी शराब को सीज कर दिया. ड्राइवर सत्यनारायण उर्फ पोनी को हिरासत में ले लिया जोकि दिल्ली के त्रिनगर इलाके का रहने वाला है.


हरियाणा के 2 देसी ब्रांड की थी शराब

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कार में 2 तरह की शराब रखी हुई थी. अट्ठारह पेटियों में 900 बोतलें और दूसरी पांच पेटियों में 240 बोतलें रखी हुए थी. दोनों ही शराब की बिक्री केवल हरियाणा में ही की जा सकती है, लेकिन लॉकडाउन के दौरान इस तरह से शराब की बड़ी खेप को दिल्ली में बेचने के लिए लाया जा रहा था. पुलिस आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.