ETV Bharat / city

शाहदरा में मारपीट का बदला लेने के लिए देसी कट्टा लेकर घूम रहा युवक गिरफ्तार - Crime news in shahdara

पूर्वी दिल्ली के शाहदरा जिले में गांधी नगर थाने की पुलिस ने देसी कट्टा के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसने बताया कि वह एक युवक से मारपीट का बदला लेने के लिए मेरठ से कट्टा मंगाया था. उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड सामने नहीं आया है.

शाहदरा में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
शाहदरा में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 30, 2022, 7:36 AM IST

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले की गांधी नगर थाना पुलिस ने मारपीट का बदला लेने के लिए देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय यूनुस खान के तौर पर हुई है. वह न्यू सीलमपुर का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि एएसआई सुनील कुमार और संजय कुमार गांधीनगर के तिकोना पार्क टिकट पर चेकिंग ड्यूटी पर थे, इस दौरान तेजी से आ रहे स्कूटी सवार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया लेकिन स्कूटी सवार स्कूटी को और तेज कर भागने लगा, जिससे उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ.

शाहदरा में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः करोड़ों रुपये की कीमत के वाहनों के पार्ट्स के साथ चार गिरफ्तार

पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम यूनुस खान बताया. उसने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसका न्यू सीलमपुर में रहने वाले आजाद नाम के युवक से झगड़ा हुआ था. आजाद ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने मेरठ से अपने एक जानकार से कट्टा लेकर आया था. यूनुस का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. युनुस ग्रेजुएट है और चांदनी चौक स्थित एक मेडिकल शॉप में काम करता था. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्लीः पूर्वी दिल्ली में शाहदरा जिले की गांधी नगर थाना पुलिस ने मारपीट का बदला लेने के लिए देसी कट्टा लेकर घूम रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक लोडेड कट्टा बरामद हुआ है. डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 वर्षीय यूनुस खान के तौर पर हुई है. वह न्यू सीलमपुर का रहने वाला है.

डीसीपी ने बताया कि एएसआई सुनील कुमार और संजय कुमार गांधीनगर के तिकोना पार्क टिकट पर चेकिंग ड्यूटी पर थे, इस दौरान तेजी से आ रहे स्कूटी सवार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा किया लेकिन स्कूटी सवार स्कूटी को और तेज कर भागने लगा, जिससे उसकी स्कूटी अनियंत्रित हो गई और वह सड़क पर गिर गया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. उसके पास से एक लोडेड देसी कट्टा बरामद हुआ.

शाहदरा में देसी कट्टा के साथ युवक गिरफ्तार

ये भी पढ़ेंः करोड़ों रुपये की कीमत के वाहनों के पार्ट्स के साथ चार गिरफ्तार

पूछताछ में स्कूटी सवार ने अपना नाम यूनुस खान बताया. उसने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले उसका न्यू सीलमपुर में रहने वाले आजाद नाम के युवक से झगड़ा हुआ था. आजाद ने उसके साथ मारपीट की थी. इसी का बदला लेने के लिए उसने मेरठ से अपने एक जानकार से कट्टा लेकर आया था. यूनुस का कोई अपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है. युनुस ग्रेजुएट है और चांदनी चौक स्थित एक मेडिकल शॉप में काम करता था. परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटी बहन भी है. पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.