नई दिल्ली: राजधानी पुलिस के हाथ एक बड़ी कामयाबी लगी है. पुलिस ने चेकिंग ने दौरान दो बदमाशों को अरेस्ट किया है. पुलिस को उनके पासे से चोरी के 3 फोन और एक बाइक बरामद की है.
चेकिंग देखकर मारने लगे यू टर्न
साउथ वेस्ट डीसीपी देवेंद्र आर्या ने बताया कि किशनगढ़ थाने के कॉन्स्टेबल प्रवीण और अश्विन रात को रोज गार्डन, आईआईटी दिल्ली के पास दूसरी तरफ पिकेट्स चेकिंग कर रहे थे. अचानक बिना नंबर प्लेट की एक बाइक वसंत विहार की तरफ जा रही थी. लेकिन चेकिंग देखकर बाइक सवार यू टर्न मारने लगे. पुलिस ने उन्हें देखा और फौरन उन्हें पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाशी ली.
तलाशी में चाकू और बाइक हुई बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस को उनके पास से एक चाकू और तीन चोरी के मोबाइल मिले. पुलिस ने उन्हें जब्त कर लिया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि इनके पास चोरी की बाइक है. ये बाइक उन्होंने टिकरी थाना इलाके से चुराई थी. पुलिस ने तुरंत दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है.
दर्जनभर मामले हैं दर्ज
दोनों आरोपियों की पहचान हो गई है. एक 24 साल का राहुल जॉर्ज है और दिल्ली के कैंट इलाके में रहता है. दूसरा 22 साल का सोहिल है जो यूपी के मैनपुरी का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक इनके ऊपर दर्जनभर मामले दर्ज हैं.