नई दिल्ली : बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस ने एक घर से गोल्ड, सिल्वर और आर्टिफिशल ज्वेलरी सहित मोबाइल चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान दिनेश उर्फ दीनू के रूप में हुई है. ये रावता मोड़ के डाबर एन्क्लेव का रहने वाला है.
डीसीपी द्वारका, शंकर चौधरी के अनुसार, बाबा हरिदास नगर इलाके के अग्रवाल कॉलोनी निवासी सोनू शर्मा ने 20 नवंबर को पुलिस को दी गयी शिकायत में 18 से 20 नवंबर के बीच अपने घर में चोरी की शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने गोल्ड-सिल्वर और आर्टिफिशल ज्वेलरी सहित मोबाइल चोरी की बात बताते हुए अपने रिश्तेदार दिनेश पर चोरी का शक जाहिर किया, जिस पर कार्रवाई करते हुए ACP नजफगढ़ की देखरेख में SHO बीएचडी नगर के नेतृत्व में ASI शमशेर सिंह, कॉन्स्टेबल रिंग खंग और कॉन्स्टेबल प्रदीप की टीम का गठन कर आरोपी को पकड़ लिए गया.
इसे भी पढ़ें: Facebook पर करता था हथियाराें की डीलिंग, हरियाणा से दिल्ली पुलिस ने दबोचा
पुलिस टीम मामले की जांच में जुट कर सीसीटीवी फूटजेस को खंगालने लगी और सूत्रों को सक्रिय करते हुए टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस को एक्टिवेट किया. संदिग्ध आरोपी के घर और संभावित ठिकानों पर छपेमारी की गई पर आरोपी पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही वहां से फरार हो चुका था.
आरोपी को तलाशते हुए पुलिस अखरा, शकरपुर रोड पहुंची, जहां उनकी नजर संदिग्ध पर पड़ी जो पुलिस को देखते ही भागने की कोशिश करने लगा, पर पुलिस टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसकी निशानदेही पर पुलिस ने ज्यूलरी और मोबाइल बरामद कर, इस मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.