नई दिल्ली: सस्ते में गंतव्य तक पहुंचाने के नाम पर लोगों से लूटपाट करने वाले दुलारे गैंग के सदस्य को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है आरोपी दुलारे गैंग का सदस्य है जिसने दिल्ली एनसीआर में 100 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया है आरोपियों ने कुछ ही दिन पहले आरपीएफ के एक सिपाही से भी लूट की वारदात को अंजाम दिया था उसके पास से पीड़ित का मोबाइल एवं कुछ दस्तावेज बरामद हो गए हैं.
डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 10 सितंबर 2020 की सुबह आरपीएफ का सिपाही रविंद्र सिंह मुंबई से लौटकर मेरठ स्थित अपने घर जा रहा था. वह हजरत निजामुद्दीन स्टेशन पर ट्रेन से उतरा और आनंद विहार पहुंचा. वहां से उसे बस लेनी थी. उसके साथ दो अन्य लोग मेरठ जाने के लिए शामिल हो गए. वह मेरठ जाने के लिए उसके साथ गाड़ी की तलाश करने लगे. उसी दौरान एक सेंट्रो कार आई जिसके चालक ने बताया कि वह सस्ते में उन्हें मेरठ पहुंचा देगा. कार में बैठने के बाद उन्होंने आरपीएफ जवान की पिटाई कर आठ हजार रुपये नगद, उसका मोबाइल और एटीएम कार्ड लूट लिया.
पीड़ित के कार्ड से की खरीदारी
आरपीएफ सिपाही को कार में लेकर बदमाश घूमते रहे और विभिन्न एटीएम से उसके पैसे भी निकाले. उसके कार्ड से रोहिणी में एक दुकान से गहने भी खरीदे गए. रात लगभग 9 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र में वह उनके चंगुल से भाग गया. उसने पुलिस को शिकायत की जिसके बाद पटपड़गंज औद्योगिक क्षेत्र थाने में एफआईआर दर्ज की गई. हाल ही में क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई सुभाष चंद को सूचना मिली कि लूट के पीछे दुलारे गैंग शामिल हैं. यह बदमाश हैदरपुर इलाके में आएंगे. इस जानकारी पर एसीपी अरविंद कुमार की देखरेख में इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की टीम ने छापा मारकर कृष्ण उर्फ किशन को गिरफ्तार कर लिया.
100 से ज्यादा वारदातों को दिया अंजाम
पूछताछ में उसने वारदात में शामिल होने की बात कबूल कर ली. उसके पास से लूटा गया मोबाइल और सिपाही का आई- कार्ड बरामद हो गया. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह हाईवे पर लूटपाट करने वाले दुलारे गैंग का सदस्य है. वह अब तक 100 से ज्यादा यात्रियों से लूटपाट कर चुका है. खास तौर से अकेले लोगों के साथ लूटपाट की वारदातों को वह अंजाम देते थे. आनंद विहार, कश्मीरी गेट, पानीपत, गुरुग्राम बस स्टॉप पर वह सक्रिय रहते थे.
गैंग का सरगना दुलारे चलाता है गाड़ी
इस गैंग का सरगना दुलारे उर्फ दिलावर है जो सेंट्रो कार में चलता है. वह खुद गाड़ी लेकर आता है जबकि उसके गैंग के अन्य सदस्य यात्री बनकर अपने शिकार को लेकर बैठते हैं. रास्ते में पिटाई कर वह उसे लूट लेते हैं. गिरफ्तार किया गया आरोपी कृष्ण हैदर पुर का रहने वाला है. वह आठवीं कक्षा तक पढ़ा है. वह पहले मजदूरी करता था. यहां से वह छोटे-मोटे अपराध करने लगा और नशा करने लगा. बाद में वह दुलारे गैंग में शामिल हो गया.