ETV Bharat / city

पांच राज्यों में हथियार खपाने वाले तस्कर गिरफ्तार, पिस्तौल के साथ कारतूस बरामद

संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद गुरुवार को दो हथियार तस्कर आनंद विहार से गिरफ्तार किए गए. इस गैंग के सदस्य 5 राज्यों में हैं. इनके पास से कई पिस्तौल बरामद की गई हैं.

गिरफ्तार
गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 16, 2021, 5:07 PM IST

नई दिल्ली : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सदस्य पांच राज्यों में फैले हुए थे. इस गैंग के दो सदस्यों को स्पेशल सेल ने आनंद विहार से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 15 अवैध पिस्तौल और 40 पिस्तौल बरामद हुई हैं. आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवस्सी शिवम शर्मा और कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमे कम से कम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है.


डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से हथियार लेकर दो तस्कर आनंद विहार इलाके में आएंगे. वह अपने कॉन्टेक्ट को हथियार देने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आनंद विहार बस अड्डे पर छापा मारकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 15 पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25.8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा के तहत कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर से वह हथियार लेकर आये थे. इसे वह दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई कर रहे थे. इसके अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी वह बीते 4 साल से हथियार सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि वह 7 हजार रुपये में सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक हजार रुपये में सिंगल शॉट पिस्तौल खरीदते थे. सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल वह 25 हजार रुपये में बेचता था, जबकि सिंगल शॉट पिस्तौल को वह 4 हजार रुपये में बेचता था. शिवम के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला यूपी में दर्ज है.

नई दिल्ली : अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले एक गैंग का स्पेशल सेल ने पर्दाफाश किया है. इस गैंग के सदस्य पांच राज्यों में फैले हुए थे. इस गैंग के दो सदस्यों को स्पेशल सेल ने आनंद विहार से गिरफ्तार किया है. उनके पास से 15 अवैध पिस्तौल और 40 पिस्तौल बरामद हुई हैं. आरोपियों की पहचान अलीगढ़ निवस्सी शिवम शर्मा और कृष्ण कुमार के रूप में की गई है. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की नई धारा के तहत मामला दर्ज किया गया है जिसमे कम से कम 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है.


डीसीपी प्रमोद कुशवाहा के अनुसार, अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग को लेकर स्पेशल सेल की टीम काम कर रही थी. इंस्पेक्टर शिव कुमार की टीम को सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से हथियार लेकर दो तस्कर आनंद विहार इलाके में आएंगे. वह अपने कॉन्टेक्ट को हथियार देने के लिए आएंगे. इस जानकारी पर पुलिस टीम ने आनंद विहार बस अड्डे पर छापा मारकर पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से 15 पिस्तौल और 40 जिंदा कारतूस बरामद हुए. इनके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 25.8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इस धारा के तहत कम से कम 10 साल की सजा का प्रावधान है.


आरोपियों ने पुलिस को बताया कि बुरहानपुर से वह हथियार लेकर आये थे. इसे वह दिल्ली-एनसीआर के बदमाशों को सप्लाई कर रहे थे. इसके अलावा यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी वह बीते 4 साल से हथियार सप्लाई करते थे. आरोपियों ने बताया कि वह 7 हजार रुपये में सेमी ऑटोमेटिक पिस्तौल और एक हजार रुपये में सिंगल शॉट पिस्तौल खरीदते थे. सेमी ऑटोमैटिक पिस्तौल वह 25 हजार रुपये में बेचता था, जबकि सिंगल शॉट पिस्तौल को वह 4 हजार रुपये में बेचता था. शिवम के खिलाफ पहले भी आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला यूपी में दर्ज है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.