नई दिल्ली: दिल्ली के द्वारका में वर्षों से हो रही रामलीला के लिए इस बार दसवीं का दिन काफी शुभ होने जा रहा है. इस बार इस रामलीला के दसवें दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचेंगे और उनके द्वारा चलाए गए तीर के बाद रावण का दहन होगा. ईटीवी भारत ने यहां के आयोजन कमेटी के प्रमुख राजेश गहलोत से बात की और रामलीला के बारे में जानकारी ली.
गहलोत ने बताया कि द्वारका का श्री रामलीला सोसाइटी का सौभाग्य है कि अबकी बार हम सबको प्रधानमंत्री जी का आर्शीवाद मिल रहा है.देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दशहरे के दिन यहां आ रहे हैं. रावण का दहन प्रधानमंत्री जी के द्वारा किया जाएगा. उन्होंने कहा पिछले 4 वर्षों से लगातार प्रधानमंत्री के यहां हम जा रहे थे, लेकिन अबकी बार उन्होंने हमारी बात सुन ली और हमें आशीर्वाद दिया
चप्पे-चप्पे पर लगे सीसीसीटी कैमरे
उन्होंने बताया कि निश्चित रुप से हमेशा तैयारियां रहती है और देश में सबसे सुंदर रामलीला हमारे यहां होती है. सिक्योरिटी पॉइंट से यहां हर तरफ चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. हर जगह मेटल डिटेक्टर गेट पर लगे हुए है और एक जगह नहीं दो-तीन जगह लोगों की चेकिंग की जा रही है.
300 वालंटियर रहेंगे तैनात
गहलोत ने बताया कि द्वारका श्री रामलीला सोसाइटी की तरफ से लगभग 300 वालंटियर तैनात रहते है. इसके अलावा सिविल डिफेंस के प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स, सब जगह सिक्योरिटी पॉइंट्स पर तैनात रहते है और 10 हजार गाड़ियों की पार्किंग पीछे सेक्टर 19 में है, दशहरा वाले दिन सेक्टर 19 में पार्किंग होगा. राजेश गहलोत के अनुसार पूरी रामलीला 3D है.
द्वार को इंडिया गेट का रूप दिया गया है, और स्टेज को अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम मंदिर का शक्ल दिया गया है. इनका कहना है की एक प्रयास रहता है की सुंदर से सुंदर रामलीला सबको दिखा सकें.