नई दिल्ली: इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) दिल्ली में प्लेसमेंट ड्राइव की शुरुआत हो गई है. वहीं आईआईटी प्रशासन का कहना है कि प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत में पहले दिन काफी अच्छा रिस्पांस मिला. साथ ही कहा कि अब तक 500 से अधिक कंपनियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, जो कि गत वर्ष के मुकाबले अधिक है.
साथ ही कहा कि जिस तरह से छात्रों को प्लेसमेंट ऑफर हो रही है, ऐसे में लगता है कि कोविड-19 का नकारात्मक असर प्लेसमेंट पर नहीं पड़ा है. आईआईटी दिल्ली की करियर सर्विसेज ऑफिस की हेड अनिष्या मदान ने कहा कि यह प्लेसमेंट ड्राइव स्नातक और पोस्ट ग्रेजुएट दोनों ही छात्रों के लिए आयोजित की जा रही हैं जो की पूरी तरह से वर्चुअल है. साथ ही उन्होंने कहा कि अलग-अलग सेक्टर की 500 से अधिक कंपनियां अब तक रजिस्ट्रेशन कर चुकी हैं, जिनमें अंतरराष्ट्रीय कंपनियों की संख्या उतनी ही है जितनी गत वर्ष थी.
'कोविड 19 का प्लेसमेंट पर कोई बुरा प्रभाव नहीं'
वहीं अनिष्या मदान ने बताया कि प्लेसमेंट का पहला दिन काफी अच्छा रहा. कई छात्रों के ऑनलाइन इंटरव्यू हुए और जिस तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है, ऐसे में लगता है कि कोविड-19 का कोई नकारात्मक प्रभाव प्लेसमेंट पर नहीं पड़ा है. हालांकि अभी तक कितने छात्रों को प्लेसमेंट मिल गया है इसका सही आंकड़ा जारी नहीं हो पाया है.