नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की मेट्रो यूनिट ने मेट्रो स्टेशनों पर जेबतराशी करने वाले एक जेबकतरे को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से एक पर्स और मोबाइल फोन बरामद किया गया. इसकी पहचान नरेंद्र के रूप में हुई जो नांगलोई के किराड़ी का रहने वाला है.
पर्स और मोबाइल फोन बरामद
डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार, सलमान आलम उर्फ फिरोज और नरेश कुमार ने कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन के एक्सीलेटर का इस्तेमाल करते समय कंधे पर टांगे गए बैग से पर्स और मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करवाई थी. जिसके बाद साउथ मेट्रो एसीपी नरेश कुमार की देख-रेख में एसएचओ अजय कुमार की टीम ने टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर जेब कतरे का पता लगा लिया और सीक्रेट इंफॉर्मेशन पर इसे गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से पर्स और मोबाइल फोन बरामद किया गया.
ये भी पढ़ें: सुल्तानपुरी पुलिस टीम ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार
अलग-अलग थानों में दर्ज हैं 4 मामले
पूछताछ में पता लगा कि वह पिछले 3 सालों से अलग-अलग मेट्रो स्टेशन पर इस तरह की वारदातों को अंजाम दे रहा है और उस पर पहले से ही 4 मामले दर्ज हैं. जानकारी के अनुसार, जेबकतरे की गिरफ्तारी से कश्मीरी गेट मेट्रो थाना के 14 मामलों का खुलासा हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.