ETV Bharat / city

कोरोना की रफ्तार थमने के बाद तिहाड़ की जेलों में क़ैदियों से फिजिकल मुलाकात फिर शुरू - तिहाड़ जेल प्रशासन

दिल्ली में तिहाड़ कारागार की सभी जेलों में कोरोना की तीसरी लहर के मंद पड़ने पर फिजिकल मुलाकात दोबारा शुरू कर दी गई है. कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर तमाम जेलों में फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. अब कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क़ैदियों से उनके परिजन मिलने पहुंच रहे हैं.

physical-meeting-with-prisoners-resumed-in-tihar-jails-after-pace-of-corona-stopped
physical-meeting-with-prisoners-resumed-in-tihar-jails-after-pace-of-corona-stopped
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 3:27 PM IST

नई दिल्ली : दिल्ली में तिहाड़ कारागार की सभी जेलों में कोरोना की तीसरी लहर के मंद पड़ने पर फिजिकल मुलाकात दोबारा शुरू कर दी गई है. कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर तमाम जेलों में फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. गुरुवार से तमाम जेलों में क़ैदियों से उनके परिजनों को मिलने की इजाज़त दे दी गई है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क़ैदियों से उनके परिजन मिलने पहुंच रहे हैं.



कारागार डीजी संदीप गोयल ने बताया कि दिसंबर से जब कोरोना के मामले दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर में बढ़ने लगे. जिसके बाद तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा. कोरोना से कैदियों के साथ-साथ जेल स्टाफ भी संक्रमित हो गए थे. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 जनवरी को तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी थी. तब से कैदियों की अपने परिजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही थी, लेकिन फरवरी की शुरुआत से जब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने लगी और जेलों में भी कैदियों के साथ जेल स्टाफ ठीक होने लगे तो फिर से जेल प्रशासन ने कैदियों के अपने परिजनों से मुलाकात पर लगी रोक को हटा दिया है.

physical-meeting-with-prisoners-resumed-in-tihar-jails-after-pace-of-corona-stopped
कोरोना की रफ्तार थमने के बाद तिहाड़ की जेलों में क़ैदियों से फिजिकल मुलाकात फिर शुरू
इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को देना चाहता था महंगा गिफ्ट, दोस्त समेत पहुंचा जेलडीजी संदीप गोयल का कहना है कि अभी मुलाकात शुरू तो की गई है, लेकिन कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा. साथ ही हर कैदी अपने परिजन से 15 दिन में एक बार ही मिल सकता है. इस तरह कोरोना से बचाव के साथ क़ैदियों की मुलाक़ात की व्यवस्था बनाई गई है.

नई दिल्ली : दिल्ली में तिहाड़ कारागार की सभी जेलों में कोरोना की तीसरी लहर के मंद पड़ने पर फिजिकल मुलाकात दोबारा शुरू कर दी गई है. कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर तमाम जेलों में फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. गुरुवार से तमाम जेलों में क़ैदियों से उनके परिजनों को मिलने की इजाज़त दे दी गई है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क़ैदियों से उनके परिजन मिलने पहुंच रहे हैं.



कारागार डीजी संदीप गोयल ने बताया कि दिसंबर से जब कोरोना के मामले दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर में बढ़ने लगे. जिसके बाद तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा. कोरोना से कैदियों के साथ-साथ जेल स्टाफ भी संक्रमित हो गए थे. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 जनवरी को तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी थी. तब से कैदियों की अपने परिजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही थी, लेकिन फरवरी की शुरुआत से जब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने लगी और जेलों में भी कैदियों के साथ जेल स्टाफ ठीक होने लगे तो फिर से जेल प्रशासन ने कैदियों के अपने परिजनों से मुलाकात पर लगी रोक को हटा दिया है.

physical-meeting-with-prisoners-resumed-in-tihar-jails-after-pace-of-corona-stopped
कोरोना की रफ्तार थमने के बाद तिहाड़ की जेलों में क़ैदियों से फिजिकल मुलाकात फिर शुरू
इसे भी पढ़ें : वैलेंटाइन डे पर गर्लफ्रेंड को देना चाहता था महंगा गिफ्ट, दोस्त समेत पहुंचा जेलडीजी संदीप गोयल का कहना है कि अभी मुलाकात शुरू तो की गई है, लेकिन कोविड नियमों का पूरी तरह से पालन करना पड़ेगा. साथ ही हर कैदी अपने परिजन से 15 दिन में एक बार ही मिल सकता है. इस तरह कोरोना से बचाव के साथ क़ैदियों की मुलाक़ात की व्यवस्था बनाई गई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.