नई दिल्ली : दिल्ली में तिहाड़ कारागार की सभी जेलों में कोरोना की तीसरी लहर के मंद पड़ने पर फिजिकल मुलाकात दोबारा शुरू कर दी गई है. कोरोना का संक्रमण बढ़ने पर तमाम जेलों में फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी गई थी. गुरुवार से तमाम जेलों में क़ैदियों से उनके परिजनों को मिलने की इजाज़त दे दी गई है. कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए क़ैदियों से उनके परिजन मिलने पहुंच रहे हैं.
कारागार डीजी संदीप गोयल ने बताया कि दिसंबर से जब कोरोना के मामले दिल्ली ही नहीं बल्कि देशभर में बढ़ने लगे. जिसके बाद तिहाड़ की अलग-अलग जेलों में भी कोरोना तेजी से फैलने लगा. कोरोना से कैदियों के साथ-साथ जेल स्टाफ भी संक्रमित हो गए थे. लिहाजा मामले की गंभीरता को देखते हुए 3 जनवरी को तिहाड़ जेल प्रशासन ने फिजिकल मुलाकात पर रोक लगा दी थी. तब से कैदियों की अपने परिजनों से मुलाकात नहीं हो पा रही थी, लेकिन फरवरी की शुरुआत से जब कोरोना के मामलों में लगातार कमी आने लगी और जेलों में भी कैदियों के साथ जेल स्टाफ ठीक होने लगे तो फिर से जेल प्रशासन ने कैदियों के अपने परिजनों से मुलाकात पर लगी रोक को हटा दिया है.