नई दिल्लीः पिछले कुछ दिनों से घरेलू बाजार में ईंधन (petrol diesel price ) के दामों कोई भी वृद्धि नहीं हुई है, लेकिन फिर भी पेट्रोल (petrol rate) शतक के पार बिक रहा है. जबकि पिछले दो दिनों से डीजल की कीमतों (diesel Rate) में थोड़ी कमी हुई है. राजधानी दिल्ली में आज पेट्रोल जहां 101.9 रुपये प्रति लीटर प्रति लीटर है. वहीं डीजल 40 पैसे टूट कर 89.53 रुपये प्रति लीटर पर आ गया है.
मुंबई में भी डीजल 41 पैसे सस्ता होकर 97.1 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, पेट्रोल की कीमत 107.89 रुपये प्रति लीटर है. बता दें कि इन दिनों पेट्रोल डीजल की कीमतों में खूब बढ़ोतरी हुई है. 42 दिनों में ही पेट्रोल 11.52 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया था. हालांकि, 18 जुलाई के बाद से इसके दाम स्थिर है. फिर भी देश के कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार है
ये भी पढ़ेंः- रसोई गैस सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़े
दाम बढ़ने के बाद 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के विभिन्न शहरों में पेट्रोल के रेट 100 रुपये प्रति लीटर को पार कर चुके हैं. 4 मई से डीजल की कीमतों में ठहर-ठहर कर इजाफा हआ. बता दें कि भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार की कमाई का मुख्य जरिया है तेल पर टैक्स. केंद्र सरकार एक्साइज ड्यूटी के रूप में राज्य सरकार वैट के रूप में कमाई करते हैं.
वहीं लगातार बढ़ रही पेट्रोल कीमतों के चलते अब चार पहिया वाहन चालक CNG की तरफ रुख कर रहे हैं. बाजार में चार पहिया सीएनजी गाड़ियां तो मौजूद हैं, लेकिन मौजूदा समय में जो लोग Petrol की चार पहिया गाड़ी चला रहे हैं. उनके पास गाड़ी में CNG किट लगवाने का विकल्प मौजूद है. ज्ञात रहे कि यह विकल्प ना सिर्फ किफायती है, बल्कि पर्यावरण के लिए भी अच्छा है.
वहीं पेट्रोलियम कंपनियों ने रसोई गैस के दाम (LPG Price) में बढ़ोतरी कर दी है. इसके लिए अब बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर (cylinder price) के लिए 25 रुपये ज्यादा देने होंगे. वहीं एलपीजी की कीमतों में वृद्धि के बाद अब दिल्ली में घरेलू इस्तेमाल वाले 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर का दाम 859.50 रुपये हो गया है. एलपीजी की नई कीमत मंगलवार से ही लागू हो गई है.