नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार शोएब इकबाल के खिलाफ दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में याचिका दाखिल की गई है. याचिका में शोएब इकबाल का नामांकन रद्द करने की मांग की गई है.
याचिका बीजेपी नेता शकील अंजुम देहलवी ने दायर किया है. याचिका में शोएब इकबाल पर चुनावी हलफनामे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया गया है. याचिका में कहा गया है कि शोएब इकबाल ने अपने चुनावी हलफनामे में दो मामलों की जानकारी नहीं दी.
याचिका में कहा गया है कि शोएब इकबाल ने अपने चुनावी हलफनामे में अपने खिलाफ लंबित मामलों की जानकारी छिपाकर मतदाताओं के साथ फर्जीवाड़ा किया है. याचिका में शोएब इकबाल पर अपने खिलाफ छह लंबित मामलों की जानकारी नहीं देने का आरोप है. वकील नीरज कुमार के जरिए दायर याचिका में कहा गया है कि कोर्ट शोएब इकबाल के आरोपों पर संज्ञान लें. बता दें कि शोएब इकबाल मटिया महल विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार हैं.