नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के नजफगढ़ इलाके के फिरनी में लोग खुलेआम सड़कों पर कूड़ा फेंक रहे है. एमसीडी द्वारा बनाया गया कूड़ा घर इतना भर गया है कि कूड़ा अब सड़कों पर कब्ज़ा करता जा रहा है.
एमसीडी प्रशासन भी इस कूड़े को लेकर इतना लापरवाह हो गई है कि उसने अभी तक यहां से कूड़ा उठाने की सुध तक नहीं ली है,
कूड़े की वजह से होती है लोगों को परेशानी
स्थानीय निवासी के.सी अरोड़ा ने बताया कि नजफगढ़ में हर जगह का यही आलम है. लेकिन फिरनी में और भी ज्यादा बुरा हाल है. लोग पॉलिथीन में भरकर यही कूड़ा फेंकते है. जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को बहुत परेशानी होती है और बीमारी फैलने का डर रहता है. उन्होंने बताया की सबसे सहयोग मांगा है, लेकिन प्रशासन मौज में है. कूड़ा पड़े होने के कारण यहां से आने जाने वाली गाड़ियों से जाम की समस्या भी उत्पन हो रही है.
कूड़े के कारण होती है जाम लगने की समस्या
जब से नजफगढ़ मेट्रो का परिचालन शुरू हुआ है, हरियाणा से आने जाने वाले लोगों की संख्या काफी बढ़ गई है. जिसके बाद जाम जैसी समस्या भी शुरू हो गयी है. जानकारों का कहना है की फिरनी रोड को चौड़ा करना ही एक मात्र विकल्प है. फ़िलहाल अभी कूड़े को हटाकर जाम से निजात पाया जा सकता है.